/newsnation/media/media_files/2025/07/24/bollywood-actress-tanushree-dutta-called-mumbai-police-corrupt-she-lashed-out-social-media-users-2025-07-24-13-41-58.jpg)
Tanushree Dutta Called Mumbai Police Corrupt
Tanushree Dutta called Mumbai Police corrupt: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बता दें, 23 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि उन्हें मुंबई स्थित उनके ही घर में लगातार परेशान किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो में तनुश्री फूट-फूटकर रोती भी नजर आ रही हैं. ऐसे में इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई कमैंट्स किए जा रह हैं. जहां कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन किया तो वहीं यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचनाओं पर करारा जवाब देते हुए मुंबई पुलिस को भी आड़े हाथों ले लिया है.
'पुलिस कुछ नहीं करती'
तनुश्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पुलिस को कॉल किया तो अधिकारी घर आए, लेकिन उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें थाने जाना होगा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कल या परसों पुलिस स्टेशन जाऊंगी. मेरी तबीयत ठीक नहीं है.' वहीं जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें वाकई परेशान किया जा रहा था तो उन्होंने अब तक औपचारिक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, तो इस पर तनुश्री ने पलटवार करते हुए कहा, 'आपकी बात का कोई लॉजिक नहीं है. बिस्तर पर लेटकर फोन चलाना आसान है या 4 घंटे पुलिस स्टेशन में बिताना, जहां अंत में भ्रष्ट पुलिस द्वारा 7 महीने की फर्जी जांच के बाद केस बंद कर दिया जाए?'
'सोशल मीडिया ही असली न्याय देता है'
वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठा रही हैं क्योंकि, 'सोशल मीडिया और मीडिया ही थोड़े बहुत ईमानदार, दयालु और जागरूक हैं. पुलिस 99% मामलों में कुछ नहीं करती. बाकी सब तो ईमान और धर्म बेच चुके हैं.' तनुश्री ने ये भी कहा,
'अगर मुझे कुछ होता है तो सबको पता है कि मेरा मकसद सिर्फ जागरूकता फैलाना है, अपना समय बर्बाद करना नहीं.'
'चाय पीने के लिए पुलिस स्टेशन जाऊंगी'
पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए तनुश्री ने कहा, 'मैं चौकी जाऊंगी चाय पीने के लिए. वहां के लोग मेरे साथ अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन न्याय कभी नहीं देते. श्रावण चल रहा है, वहीं व्रत तोड़ूंगी. हर हर महादेव.'
पब्लिसिटी के आरोपों पर कही ये बात
इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने तनुश्री पर पब्लिसिटी पाने का आरोप लगाया, जिस पर उन्होंने तीखा जवाब देते हुए कहा, 'सच में? आपकी प्रोफाइल देखी... आज ही इंस्टा अकाउंट बनाया है सिर्फ ये कमेंट करने के लिए.'
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को अपने साथ रात बिताने के लिए एक्टर ने किया था इन्वाइट, अब सरेआम खुली स्टार की पोल