/newsnation/media/media_files/2025/07/24/this-actor-had-invited-jaya-bhattacharya-to-spend-night-with-him-actress-revealed-stories-2025-07-24-12-36-28.jpg)
This Actress Faced Bad Behaviour In Industry
This Actress Faced Bad Behaviour In Industry: कई बार एक्टिंग की दुनिया में महिलाओं को काफी कुछ झेलना पड़ता है. वहीं हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उन्होंने टीवी की दुनिया में वैंप बनकर अपनी पहचान बनाई. इसके साथ ही इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस.
ये हैं वो एक्ट्रेस
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने हाल ही में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने साथ हुए एक बेहद आपत्तिजनक अनुभव को शेयर किया है. जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जया ने बताया कि एक मशहूर फिल्म स्टार, जो बाद में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन गया था, उन्होंने उन्हें एक आपत्तिजनक ऑफर दिया था.
अपने साथ सोने के लिए किया इंवाइट
आपको बता दें कि जया ने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि वो उस समय एक रिश्ते में थीं और सभी को ये बात साफ-साफ बता देती थीं कि वो रहीम नामक व्यक्ति की गर्लफ्रेंड हैं. इसके बावजूद उस शख्स ने उन्हें अपने साथ सोने के लिए इंवाइट किया. एक्ट्रेस के मुताबिक, उसने कहा था, 'मैं तुम्हें लव मेकिंग सिखाऊंगा'.
रोकने की कर रहा था कोशिश
वहीं जया ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा, 'मैं किसी रिश्ते में हूं सर, और अगर मुझे कुछ सीखना होगा तो मेरा पार्टनर मुझे सिखा सकता है'. उन्होंने बताया कि ये सब बातचीत रात करीब 8 या 8:30 बजे हुई थी, जब वो व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था और वो बार-बार कह रही थीं कि उन्हें घर जाना है'.
इसके साथ ही जया ने ये भी कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए ये बात पहले ही कह दी थी कि वो रहीम साहब के साथ रिलेशनशिप में हैं, ताकि कोई गलत हरकत की कोशिश न करे. बावजूद इसके, उस व्यक्ति ने मर्यादा लांघने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म रिलीज, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन