Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म रिलीज, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
hari hara veera mallu

hari hara veera mallu Photograph: (social media)

Hari Hara Veera Mallu X Review: सिनेमाघरों में इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा धमाल मचा रही है. इस बीच तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म हरि हर वीर मल्लू रिलीज हो गई है. ये फिल्म लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी हुई थी, जो 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ चुकी है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लग गई. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लग रही ये फिल्म.

कैसी लगी लोगों को 'हरि हर वीरा मल्लू'? 

Advertisment

पैन इंडिया फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू'  को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू सामने आने लगे हैं. अब तक इसे मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावनी का म्यूजिक बेहद शानदार है. पहला भाग दूसरे भाग पर हावी है.' दूसरे ने लिखा- 'पहला भाग बहुत अच्छा है, दूसरे भाग के पहले 40 मिनट औसतन, आखिरी 40 मिनट अच्छे हैं!! कीरावनी का म्यूजिक फिल्म की जान है, कुश्ती की लड़ाई और क्लाइमेक्स से पहले की लड़ाइयां कमाल की है, गाने अच्छे हैं, वीएफएक्स औसत से कम है.'

VFX देख निराश हुए फैंस

पवन कल्याण की फिल्म की कहानी तो लोगो को पसंद आ रही है. लेकिन फिल्म के वीएफएक्स ने ज्यादर लोगों को निराश कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'कुल मिलाकर, इंगेजिंग प्री-इंटरवल स्ट्रेच और दूसरे हाफ में एक सीन को छोड़कर हरि हर वीर मल्लू औसत दर्जे की फिल्म है. शर्मनाक रूप से खराब विजुअल इफेक्ट्स से ग्रस्त है.' एक अन्य ने लिखा- 'हम इस शानदार फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे. निधि अग्रवाल का बेहतरीन अभिनय बेकार गया. हमें समझ नहीं आ रहा कि यह फिल्म क्यों रिलीज हुई.' वहीं, लोगों का कहना है कि ट्रेलर देख वीएफएक्स से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सब बेकार गई. 

ये भी पढ़ें- क्या मोहित सूरी बनाएंगे 'Saiyaara 2'? फिल्म के एक्टर ने सीक्वल को लेकर दिया रिएक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Pawan Kalyan Bobby Deol hari hara veera mallu review hari hara veera mallu
Advertisment