Saiyaara Sequel Update: मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' वीकडेज में भी कमाल कर रही है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने लोगों को इस कदर इंप्रेस कर दिया है कि फिल्म हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इसने अब तक 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच फिल्म के सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है. जिसके बाद फिल्म में नजर आए एक्टर ने क्लियर कर दिया है कि सैयार का सीक्वल आएगा कि नहीं, चलिए जानते हैं.
क्या आएगा सैयारा का सीक्वल?
एक तरफ जहां सैयारा के लीड एक्टर्स अहना पांडे और अनीत पड्डा सुर्खियों में है. वहीं, फिल्म में विलने के रोल में नजर आए शान आर ग्रोवर (Shaan R Grover) को भी लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने महेश अय्यर का किरदार निभाया था. हाल ही में जूम संग बातचीत में शान ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की. जब एक्टर से फिल्म के पार्ट 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'फिल्म में जहां तक मेरे रोल की बात करें तो बहुत कुछ है, जो बाद में किया जा सकता है. महेश अय्यर अचानक से गायब हो गया, ये किरदार अपने एक अलग सफर पर निकल सकता है. वैसे तो सीक्वल की कोई बात नहीं हो रही है लेकिन ये मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स पर निर्भर करता है.'
विलेन बनने पर कही ये बात
शान आर ग्रोवर ने सैयारा में विलेन का रोल निभाने के बारे में कहा कि उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने कहा- 'बेशक, ऐसे किरदार निभाना आसान नहीं होता. मैं महेश अय्यर नहीं हूं. मैं ऐसे काम नहीं करता, मेरी एक दोस्त ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया था और अनीत पड्डा का अभिनय देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई. उसका सात साल पुराना रिश्ता इसलिए टूट गया क्योंकि उसका पार्टनर शादी नहीं करना चाहता था और फिर उसे छोड़कर चला गया. तभी मुझे एहसास हुआ कि महेश जैसे लोग भी होते हैं.' इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सैयारा की शूटिंग से पहले उन्होंने अनीत पड्डा के साथ केमिस्ट्री वर्कशॉप ली थी.
ये भी पढ़ें- न्यूज एंकर थी सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, भाईजान से मिलने के बाद ऐसे बदली किस्मत