न्यूज एंकर थी सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, भाईजान से मिलने के बाद ऐसे बदली किस्मत

Salman Khan Rumoured Girlfriend: 24 जुलाई को एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जिनका न सिर्फ सलमान के साथ नाम जुड़ा, बल्कि वो एक्टर के परिवार के भी बेहद करीब हैं.

Salman Khan Rumoured Girlfriend: 24 जुलाई को एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जिनका न सिर्फ सलमान के साथ नाम जुड़ा, बल्कि वो एक्टर के परिवार के भी बेहद करीब हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
iulia vantur

Salman Khan Girlfriend Photograph: (Social Media)

Salman Khan Rumoured Girlfriend: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी एक्टिंग और करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.सलमान खान को बॉलीवुड का "मोस्ट एलिजिबल बैचलर" कहा जाता है. एक्टर ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनके अफेयर काफी रहे हैं. 24 जुलाई को एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जिनका न सिर्फ सलमान के साथ नाम जुड़ा, बल्कि वो एक्टर के परिवार के भी बेहद करीब है.  इतना ही नहीं, इस हसीना का  सलमान के घर में आना-जाना भी है.

कौन है सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?

Advertisment

इस एक्ट्रेस का नाम यूलिया वंतूर, जो 24 जुलाई को अपना 45वां जन्मदिन (Iulia Vantur Birthday) मना रही हैं. यूलिया मूल रूप से रोमानिया की रहने वाली हैं. मुंबई आने से पहले उन्होंने रोमानिया में 15 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. लेकिन बाद में उन्होंने एक  न्यूज एंकर के तौर पर 15  सालों तक काम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई टीवी शोज को होस्ट भी किया. लेकिन फिर साल 2010 में जब यूलिया की मुलाकात पहली बार सलमान से हुई तो उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.

सलमान खान से पहली मुलाकात

साल 2010 में यूलिया पहली बार सलमान खान से डबलिन में मिली थी. उस समय सलमान फिल्म 'बॉडीगार्ड' की शूटिंग कर रहे थे. कहा जाता है कि सलमान से मिलने के बाद ही वो भारत आई थी. साल 2011 में यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ भारत आई थी, फिर उनका ब्रेकअप हो गया था और सलमान ने उन्हें सपोर्ट किया था. साल 2013 में फिल्म ‘ओ तेरी’ में यूलिया ने कैमियो किया था. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सलमान खान के संग नाम जुड़ने की वजह से यूलिया को पॉपुलैरिटी मिली. 

यूलिया का करियर

एक्टिंग के अलावा यूलिया एक सिंगर भी हैं. उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ ‘एवरी नाइट एंड डे’ गाना गाया है. वहीं,  सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में ‘सीटीमार’, 'रेस 3' में 'सेल्फिश', और 'पार्टी चले ऑन', ‘सिकंदर’ में ‘लग जा गले’ जैसे कई गाने गाए हैं. यूलिया वंतूर बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से डेब्यू करने वाली थीं. इसके पोस्टर भी जारी हो गए थे, लेकिन ये आजतक रिलीज नहीं हुई. वहीं, अब यूलिया सलमान खान के जीजा दीपक तिजोरी के साथ शॉर्ट फिल्म ‘Echoes of Us’ में नजर आने वाली है. 

ये भी पढ़ें- भिखारी बन इंडस्ट्री में रखा कदम, शाहरुख खान ने कर दी थी इंसल्ट, जानें कौन है ये एक्टर?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Iulia Vantur Salman Khan Iulia Vantur instagram Iulia Vantur Iulia Vantur News iulia vantur birthday
Advertisment