भिखारी बन इंडस्ट्री में रखा कदम, शाहरुख खान ने कर दी थी इंसल्ट, जानें कौन है ये एक्टर?

Bollywood Actor: 1960-70 के दशक के इस एक्टर ने भिखारी बन इंडस्ट्री में एंट्री की थी. लेकिन फिर अपनी बेहतरीन एक्टिंग लोगों के दिलों पर राज किया. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर.

Bollywood Actor: 1960-70 के दशक के इस एक्टर ने भिखारी बन इंडस्ट्री में एंट्री की थी. लेकिन फिर अपनी बेहतरीन एक्टिंग लोगों के दिलों पर राज किया. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
manoj kumar

Bollywood Actor Photograph: (Social Media)

Bollywood Actor: 1960-70 के दशक में मनोरंजन जगत में कई स्टार्स ने अपनी पहचान बनाई. लेकिन अब जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो ना सिर्फ एक  एक्टर थे, बल्कि डायरेक्टर, एडिटर और लिरिस्ट भी थे. उन्हें नेशनल और फिल्मफेयर जैसे अवॉर्ड्स के अलावा पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया है. लेकिन यहां तक पहुंचना इस एक्टर के लिए आसान नहीं थी, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भिखारी बनकर की थी. वहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सरेआम इनकी इंसल्ट कर दी थी. जिसके लिए उन्होंने किंग खान को कभी माफ नहीं किया. चलिए जानते हैं, इस दिग्गज एक्टर के बारे में-

कौन हैं ये दिग्गज कलाकार?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद में जन्में मनोज कुमार (Manoj Kumar Birth Anniversary) की, जो अब पाकिस्तान में है. मनोज कुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है. यही वजह है कि दुनियाभर में एक्टर को ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, मनोज कुमार का आसली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था, और उन्हें फिल्में देखना अच्छा लगता था और वह दिलीप कुमार के दीवाने थे. इसलिए दिलीप कुमार की फिल्म 'शबनम' में उनका नाम मनोज कुमार था. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखते समय अपना नाम मनोज कुमार रख लिया.

भिखारी बन फिल्मों में किया डेब्यू

मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म फैशन से की थी, जिसमें उन्होंने 80 साल के भिखारी का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें  1960 में ‘कांच की गुड़िया’ में देखा गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मनोज कुमार के करियर की बेहतरीन फिल्मों में हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति शामिल हैं. इन फिल्मों ने मनोज कुमार ने न सिर्फ लोगों के एंटरटेन किया बल्कि उनके अंदर देशभक्ति भी जगा दी थी.

शाहरुख के खिलाफ किया था केस

दरअसल, साल 2007 में शाहरुख खान कि फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर ने मनोज कुमार की मिमिक्रीकी और उनके सिग्नेचर पोज किया था. इससे मनोज कुमार काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने एक्टर और ईरोज पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस कर दिया था. इसके बाद शाहरुख ने एक्टर से माफी मांगी. ये मामला तब शांत हो गया था, लेकिन जब ये फिल्म जापान में रिलीज हुई तो मिमिक्रीकी वाला सीन नहीं हटाया था. इसके बाद मनोज कुमार ने कहा था कि शाहरुख ने उनकी इंसल्ट की है और वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं सबसे महंगी कारों के मालिक, नंबर 1 में नहीं है शाहरुख-सलमान का नाम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi manoj kumar birth anniversary Manoj Kumar Passes Away Happy Birthday Manoj Kumar Manoj Kumar
Advertisment