TRP List: हर हफ्ते टीवी शो के मेकर्स और फैंस को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. इससे ये पता चलता है कि कौन सा शो दर्शोकों को ज्यादा पसंद आ रहा है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें भारती सिंह के शो 'लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के लिए अच्छी खबर है. इस शो ने टॉप 10 में जगह बना ली है. वहीं, पहले पर दबदबा बनाने वाले शो अनुपमा को 'उड़ने की आशा' काटे की टक्कर दे रहा है. चलिए जानते हैं, किस नंबर पर कौन सा शो शामिल है.
इन दो शो के बीच काटे की टक्कर
हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) ने बाजी मारी है. शो ने 1.8 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है. वहीं, अनुपमा को काटे की टक्कर देते हुए 1.8 रेटिंग के साथ ही ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) 1.6 की रेटिंग के साथ है. चौथे नंबर पर 'जादू तेरी नजर' को 1.5 की रेटिंग के साथ जगह मिली है तो वहीं, 1.5 की ही रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर' ने पांचवे नंबर पर जगह बनाई है.
इस नंबर में पहुंचा 'लाफ्टर शेफ़्स'
इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया और 1.4 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है. 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' (Advocate Anjali Awasthi) लिस्ट में सातवें नंबर पर है. टीआरपी लिस्ट में 1.4 की रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' (Mangal Laxmi) 8वें नंबर पर है. वहीं, 1.3 रेटिंग के साथ 'लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट'(Laughter Chefs) नौवें नंबर पर पहुंच गया है. 10वें नंबर पर 1.3 की रेटिंग के साथ 'झनक' (Jhanak) को जगह मिली है.
ये भी पढ़ें- पानी में बच्चे को दिया था जन्म, तो लोगों ने कहा 'चुड़ैल प्रथा', समाज की सोच का हसीना ने ऐसे दिया जवाब