Kalki Koechlin Water Birth Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का बचपन से ही नेचर से काफी जुड़ाव रहा है. हसीना का जन्म पांडिचेरी में हुआ है और वो नेचर के बीच ही पली बड़ी हैं. ऐसे में जब हसीना ने अपनी बेटी को जन्म दिया था तो उन्होंने 'वॉटर बर्थ' तकनीक का इस्तेमाल किया था. इसका मतलब ये है कि हसीना ने गुनगुने पानी के पूल में बेटी की डिलीवरी की थी. अब हाल ही में हसीना ने एक इंटरव्यू में वॉटर बर्थ के एक्सपीरियंस को शेयर किया. साथ ही इसे लेकर लोगों के परसेप्शन पर भी बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
कल्कि ने 'वॉटर बर्थ' पर कही ये बात
हाल ही में Aleena Dissects संग बातचीत में कल्कि ने वॉटर बर्थ को लेकर कहा- 'पानी में डिलीवरी बॉडी के लिए बहुत आसान होती, और नैचुरल बर्थ के दौरान यह और भी ज्यादा आसान हो जाती है। इस बारे में बहुत सारी रिसर्च की गई है, और बताया गया है कि वॉटर बर्थ बच्चे और महिला दोनों के लिए अच्छी तकनीक है'. हसीना ने कहा- 'ये प्रोसेस थोड़ा महंगा है. कई जगहों पर वॉटर बर्थ का प्रोसेस अस्पताल में भी किया जाता है. महिलाओं के लिए ये प्रोसेस जल्दी रिकवर होने में मदद करता है.' कल्कि ने इस दौरान ये भी कहा कि वॉटर बर्थ शरीर के लिए ज्यादा आसान प्रकिया है, जब महिलाएं नेचुरल तरीके से डिलीवरी कर पाती हैं.
लोगों ने बताई टचुड़ैल प्रथा'
कल्कि ने आगे कहा- 'लोग वॉटर बर्थ को लेकर सोचते हैं ये अजीब है. कुछ को लगता है ये चुड़ैल प्रैक्टिस है. मुझे नहीं पता लोग ऐसा क्यों सोचते हैं. पब्लिक डोमेन में इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए लोग इससे अनजान हैं.' बता दें, साल 2020 में कल्कि ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. हसीना को इसे लेकर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था. बता दें, कल्कि ने साल 2011 में पहली शादी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से की थी, लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया था. फिर साल 2024 में उन्होंने गाय हर्षबर्ग से शादी की थी. लेकिन शादी से पहले हसीना ने बेटी को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ही नहीं, बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीनाएं भी हैं विदेशी नागरिक