TRP List This Week: जब भी टीवी की टीआरपी लिस्ट आती है, तो उसमें कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते है. इसी बीच इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें एक ऐसे शो ने बाजी मारी है, जो लंबे समय से पीछे चल रहा था. तो चलिए फिर देर किस बात की हम आपको बताते हैं इस बार कौन-सा शो नंबर एक बना है.
नंबर वन बना ये शो
दरअसल, 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में जो शो पहले नंबर पर है, वो कोई और नहीं बल्कि अनुपमा है. जी हां, पिछले कुछ समय से अनुपमा के हालत कुछ ठीक नहीं चल रहे थे. ये शो नंबर वन की कुर्सी से नीचे गिर गया था. बता दें पहले 4 हफ्तों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन रहा. गिर पिछले हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर वन पर था, लेकिन इस बार अनुपमा ने बाकी मार ली है. जी हां, अब शो नंबर एक पर आ गया है.
टॉप 10 शोज की पूरी लिस्ट
-पहले नंबर पर अनुपमा हो गया है. अनुपमा को फैंस फिर से नंबर वन की कुर्सी पर ले आए हैं.
-वहीं दूसरे नंबर पर राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. ये शो 16-17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है.
-तीसरे नंबर पर सबका फेवरेट सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है. तारक मेहता में इन दिनों जेठालाल पर मुसीबत आ गई है. जेठालाल के 25 लाख रुपये किसे गलत शख्स के पास चले गए हैं और वो पैसे देने से इंकार कर रहा है.
-चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ बना है. लाफ्टर शेफ का पिछले हफ्ते ग्रैंड फिनाले था. अब शो खत्म हो गया है. ग्रैंड फिनाले को फैंस ने बहुत पंसद किया.
-वहीं पांचवे नंबर पर उड़ने की आशा आ गया है. पहले शो चौथे नंबर पर था.
-इसके साथ ही छठे नंबर पर तुम से तुम तक और सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी बना हुआ है.
-आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी लक्ष्मी का सफर है. नौवें पर झनक और दसवें पर वसुधा बना हुआ है.
-वहीं एकता कपूर के बड़े अच्छे लगते हैं कि बात करें तो शो टीआरपी में पिछड़ा हुआ है. शो 35वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: 'वॉर 2' का Aavan Jaavan गाना रिलीज, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का दिखा दिलकश अंदाज