/newsnation/media/media_files/2025/12/26/trp-report-2025-12-26-13-48-16.jpg)
TRP Report Photograph: (JioHotstar)
TRP List: मनोरंजन के लिए लोग आज के समय ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट देखते हैं. ढेर सारी फिल्मों से लेकर वेब शोज तक लोगों को काफी कुछ देखने को मिलता है. लेकिन लोग टीवी शोज को भी देखना पसंद करते हैं. खासकर वो महिलाएं जो अपना ज्यादातर समय घर में बिताती है वो टीवी सीरियल्स की दीवानी होती हैं. हर हफ्ते इन्हीं टीवी शो के मेकर्स और फैंस को इन शोज की टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें काफी उल्टफेर देखना को मिला है. चलिए जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में-
टॉप 5 में फिर जगह नहीं बना पाया 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले कुछ हफ्तों से लोगों का मनोरंजन नहीं कर पा रहा है. ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को शो की कहानी पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि इस बार भी ये शो टॉप 5 से बाहर है और 1.8 रेटिंग के साथ गंगा मैया की बेटियां (Ganga Mai Ki Betiyan) 5 नंबर पर है. वहीं, इस बार 1.9 रेटिंग के साथ वसुधा (Vasudha) मे टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/26/trp-report-2025-12-26-14-30-22.jpg)
'अनुपमा' की छिनी नंबर 1 पोजीशन
शरद केलकर और निहारिका चोकसी स्टारर सीरियल 'तुम से तुम तक' (Tum se Tum Tak) को इस हफ्ते 1.9 रेटिंग मिली है. इसी के साथ टीआरपी लिस्ट में ये शो तीसरे नंबर पर है. वहीं, हमेशा टॉप 1 में रहने वाला रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पिछले दो हफ्ते से नीचे गिर गया है. शो को 2.0 रेटिंग मिली है और ये नंबर 2 पर आ गिरा है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) हर हफ्ते टॉप 2 में रहता है, लेकिन इस बार शो ने बाजी मार ली है और ये 2.0 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल पर मिमिक्री कर फंसी जेमी लीवर, सोशल मीडिया से लेना पड़ा ब्रेक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us