/newsnation/media/media_files/2025/11/13/trp-list-2025-11-13-13-36-27.jpg)
Photograph: (Starplus/JioHotstar/SonySab)
TRP List: मनोरंजन के लिए लोग आज के समय ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिलता है. लेकिन एक समय था जब लोग टीवी शोज के दिवाने थे. वैसे आज भी लोग टीवी सीरियल्स को देखना पसंद करते हैं. हर हफ्ते इन्हीं टीवी शो के मेकर्स और फैंस को इन शोज की टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. वहीं, अब ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए बुरी खबर है. ये शो टॉप 5 से बाहर हो गया है.
टॉप 5 से बाहर हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले कुछ हफ्तों से लोगों का मनोरंजन कर रहा था और टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हुए था. लेकिन इस हफ्ते इस शो ने अपने फैंस को निराश कर दिया है और ये टॉप 5 में भी शामिल नहीं है. वहीं, इस बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. शरद केल्कर और निहारिका चौक के शो 'तुम से तुम तक' (Tum se Tum Tak) 1.8 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया गया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/13/trp-list-2025-11-13-13-52-27.jpg)
नंबर 1 पर कायम है ये पॉपुलर शो
'उड़ने की आशा: सपनों का सफर' (Udne Ki Asha) को 1.8 रेटिंग मिली है, और ये लिस्ट में नंबर तीन पर है. वहीं, पिछले काफी हफ्तों से टॉप 2 शोज अपनी पॉजिशन पर बरकरार हैं. इस बार भी दूसरे नंबर पर स्मृति इरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) है. इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है. वहीं, रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पिछले कई हफ्ते से नंबर वन पर कायम है और इस हफ्ते भी शो को 2.1 रेटिंग मिली है और ये नंबर 1 पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की नजरों से दूर क्यों रहते हैं फराह खान के पति शिरीष कुंदर? डायरेक्टर बोलीं- 'खूब झगड़ा होता था'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब कौन होगा घर से बेघर? तान्या से लेकर गौरव तक का नाम नॉमिनेशन में शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us