दुनिया की नजरों से दूर क्यों रहते हैं फराह खान के पति शिरीष कुंदर? डायरेक्टर बोलीं- 'खूब झगड़ा होता था'

Farah Khan Husband Shirish Kunder: फराह खान हाल ही में सानिया मिर्जा के यूट्यूब शो में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर के बारे में बात की.

Farah Khan Husband Shirish Kunder: फराह खान हाल ही में सानिया मिर्जा के यूट्यूब शो में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर के बारे में बात की.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Farah-Sirish

Farah-Sirish Photograph: (Farah (Instagram))

Farah Khan Husband Shirish Kunder: बॉलीवुड डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर फराह खान इन दिनों व्लॉगिंग करने लगी हैं. फराह सिलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं और कुकिंग के साथ मजेदार बातचीत करती हैं. जिसके बाद से इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से बाहर आते रहते हैं. अब हाल ही में फराह खुद एक यूट्यूब शो का हिस्सा बनी. दरअसल, एक्ट्रेस अपनी करीबी दोस्त और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ उनके यूट्यूब शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में नजर आई इस दौरान उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर के बारे में बात की. 

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री के लोग नखरेबाज

‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में फराह खान (Farah Khan) ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. इस दौरान डायरेक्टर ने बॉलीवुड के लोगों को नखरेबाज बताते हुए कहा- 'कभी-कभी मैं अपने कुछ दोस्तों को नाराज कर देती हूं और जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि मुझे उन्हें हर समय सच बताने की जरूरत नहीं है. कुछ दोस्त खासकर फिल्मी दुनिया में काम करने वाले थोड़े नखरे बाज हो गए हैं.' एक्ट्रेस ने आगे अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि शुरुआत में उनके सामने काफी मुश्किलें आई थी, जिस वजह से उनका उनके पति शिरीष (Shirish Kunder) के साथ झगड़ा होता था. 

मीडिया से दूर क्यों रहते हैं शिरीष?

अपनी बात को आगे रखते हुए फराह ने कहा- 'दुनिया में हर जगह लोग हमेशा उस व्यक्ति पर ध्यान देते हैं, जो उस समय ज्यादा कामयाब होता है, इसलिए वे सिर्फ मुझसे बात करते हैं और मेरे पति को नजरअंदाज करते हैं और मुझे यह पसंद नहीं था और उन्हें भी नहीं. इसलिए एक समय के बाद, हम इस नतीजे पर पहुंचे कि अगर तुम्हें इन लोगों के साथ खुलकर बात करने में असहजता महसूस हो रही है, तो मत आओ. मैं चाहती हूं कि वह खुश और शांत रहे.' यही वजह है कि डायरेक्टर के पति मीडिया से दूर रहते हैं. वहीं, फराह ने ये भी बताया कि उनके पति शिरीष को अपने रिश्ता पर्सनल रखना पसंद हैं. 

ये भी पढ़ें- 'बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे', पति धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए हेमा मालिनी ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब कौन होगा घर से बेघर? तान्या से लेकर गौरव तक का नाम नॉमिनेशन में शामिल

shirish kunder Farah Khan
Advertisment