'बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे', पति धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए हेमा मालिनी ने कही ये बात

Hema Malini on Dharmendra Health: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा, चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.

Hema Malini on Dharmendra Health: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए क्या कहा, चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hema Malini gave Dharmendra heath update says its not easy time to her and his children

Hema Malini / Dharmendra Photograph: (Instagram)

 Hema Malini on Dharmendra Health: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले इसे रूटीनचेकअप बताया गया, लेकिन बाद में धर्मेंद्र को ICU में रखना पड़ा. इस दौरान धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें भी फैलीं, जिन पर पत्नी हेमामालिनी ने नाराजगी जताई थी. अब डॉक्टरों ने बताया है कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार है, वहीं एक्टर को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बीच हेमामालिनी ने एक बार फिर से अपने पति धर्मेंद्र का हेल्थअपडेट दिया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.

Advertisment

'मेरे लिए आसान नहीं था'- हेमा मालिनी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सुभाष के. झा से बात करते हुए हेमामालिनी (Hema Malini)  ने पति धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये वक्त मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन राहत की बात ये है कि धर्म जी अब घर आ गए हैं.उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे. मैं कमजोर नहीं पड़ा सकती, बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन हां, मुझे खुशी हैं कि वो अस्पताल से बाहर आ गए. उन्हें आप लोगों के बीच रहने की जरूरत है.' उनके इस बयान से साफ है कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार है.

घर पर होगा एक्टर का इलाज

बता दें, सोशलमीडियापर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन की अफवाहें उड़ने के बाद एक्टर के चाहने वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. इन झूठी खबरों पर धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेसहेमामालिनी, उनके बेटे सनी देओल, साथ ही पूरे परिवार ने नराजगी जताई. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने मीडिया की आलोचना की. वहीं, इन सबके बीच एक्टर के परिवार ने उनका घर पर ही इलाज करवाने का फैसला लिया. दूसरी ओर धर्मेंद्र का एक वीडियो भी लीक हो गया, जिसमें वो बेड पर लेटे नजर आ रहे थे. ऐसे में सनी देओल ने पैपराजी की क्लास लगाई और बुरी तरह भड़के.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब कौन होगा घर से बेघर? तान्या से लेकर गौरव तक का नाम नॉमिनेशन में शामिल

Dharmendra Health Update Dharmendra Hema Malini
Advertisment