TRP List: 'नागिन 7' से आगे निकला 'अनुपमा', फिर भी नंबर 1 की गद्दी पर नहीं कर पाया कब्जा

TRP List: टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर अनुपमा ने गिरती रेटिंग को ऊपर कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद भी नंबर 1 नहीं बन पाया. चलिए जानते हैं, टॉप 5 शोज की लिस्ट में किस-किसका नाम-

TRP List: टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर अनुपमा ने गिरती रेटिंग को ऊपर कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद भी नंबर 1 नहीं बन पाया. चलिए जानते हैं, टॉप 5 शोज की लिस्ट में किस-किसका नाम-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
TRP LIST

TRP LIST Photograph: (JioHotstar)

TV TRP List: अगर आपको भी  टीवी शोज देखना पसंद हैं, तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आपका फेवरेट शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किस पायदान पर है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. हमेशा टॉप पर रहना वाला शो अनुपमा एकता कपूर के नागिन 7 के आते ही पीछे हो गया था. लेकिन अब इसके एक बार फिर से गिरती रेटिंग को ऊपर कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद भी अनुपमा नंबर 1 नहीं बन पाया. चलिए जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में-

Advertisment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 से बाहर

राजन शाही का सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले काफी हफ्ते से टॉप 5 से बाहर है और इस बार भी ये 1.8 टीआरपी के साथ छठे नंबर पर है. ​कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha)1.8 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर है. ये शो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शरद केलकर और निहारिका चोकसी का शो 'तुम से तुम तक'  (Tum se Tum Tak) 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है.

नागिन 7 से आगे निकला अनुपमा

टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन 7' (Naagin 7) की शुरुआती अच्छी रही थी. लेकिन अब ये टीआरपी में लुढ़क गया है, दूसरे से ये 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, ​रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा'  (Anupamaa) एक फिर से 2.2 रेटिंग के साथ नंबर 2 पर है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से ​टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'  (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)  ने लोगों का दिल जीत रहा है और इस बार भी ये 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- The 50: लायन के महल से अब तक इन सेलेब्स को आया बुलावा, कुल 50 लोगों के बीच होगी टक्कर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Naagin 7 TRP List Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisment