/newsnation/media/media_files/2026/01/22/the-50-2026-01-22-10-48-28.jpg)
The 50 Photograph: (JioHotstar)
The 50 Contestant: रियलिटी शो 'द 50' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. आए दिन शो के कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठ रहा है. इस बीच मशहूर एक्टर और रियलिटी शो के सुपरस्टार शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की भी 'द 50' में एंट्री हो गई है. इससे पहले शिव ने बिग बॉस मराठी जीता था और सलमान खान के बिग बॉस 16 में भी फाइनलिस्ट रहे थे. हाल ही में शिव अपना लायन के महल का इनवाइट लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. इस बीच जानते हैं शिव के अलावा और किन-किन सेलेब्स को लायन के महल से इनवाइट आ चुका है.
शाहरुख के साथ नजर आई एक्ट्रेस की शो में एंट्री
'द 50' में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आई रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस इन दिनों ओटीटी और फिल्मों में नजर आ रही हैं और अब वो रियालिटी शो में धमाल मचाएंगी. वहीं, इसके अलावा टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को भी लायन के महल में रहने का इनवाइट मिला है. एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) की भी शो में एंट्री होने वाली है.
कुल 10 कंटेस्टेंट के नाम हुए रिवल
शिव ठाकरे, रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया और शाइनी दोशी के अलावा अब तक 'द 50' के लिए 10 कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ गया है. इनमें एक्टर करण पटेल, सोशल मीडिया फेम फैसल शेख, बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत का नाम शामिल है. इनके अलावा, सोशल मीडिया स्टार दुष्यंत कुकरेजा भी शो में धमाल मचाने आ रहा है. अब 40 कंटेस्टेंट के नाम और रिवील होने हैं, देखते हैं शो में अब किस-किस की एंट्री होती है. बता दें, ये शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की पत्नी, जो 'ड्रैकुला' के साथ करना चाहती थी दोस्ती, करियर के चरम पर छोड़ी एक्टिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us