/newsnation/media/media_files/2026/01/22/namrata-shirodkar-2026-01-22-09-49-25.jpg)
Namrata Shirodkar Photograph: (Namrata Shirodkar (Instagram))
Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और खूब नाम किया. इन हसीनाओं ने बड़े-बड़े स्टार्स संग काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिनका करियर चरम पर था, लेकिन सुपरस्टार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. इतनी ही नहीं, हैरानी की बात तो ये है कि इस एक्ट्रेस ने एक बार 'ड्रैकुला' के साथ दोस्ती करने की बात कही थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
कौन चाहती थी 'ड्रैकुला' से दोस्ती?
हम बात करे रहे हैं, एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की, जो 22 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन (Namrata Shirodkar Birthday) मना रही हैं. नम्रता शिरोडकर ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, तब उन्होंने 'ड्रैकुला' से दोस्ती करने की बात कही थी. दरअसल, हुआ यूं कि मिस इंडिया प्रतियोगिता में उनसे पूछा गया था कि अगर वो सुबह सोकर उठे और काउंट ड्रैकुला उनके बिस्तर पर मिले तो वो क्या करेंगी. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि पहले तो वो डर जाएंगी और बाद में उनसे दोस्ती कर लेंगी. बता दें, उस समय नम्रता की उम्र महज 21 साल की थी और इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था?
क्यों छोड़ी एक्टिंग?
फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने साल 1999 में आई 'वास्तव' से एक्टिंग में कदम रखा था. इस फिल्म में वो संजय दत्त के साथ नजर आई थी और उन्हें काफी पसंद किया गया था. फिर उन्होंने ‘पुकार’, ‘कच्चे धागे’ और ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ जैसी फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. लेकिन अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से साल 2005 में शादी की और तब से एक्टिंग छोड़ दी और प्रोडक्शन का काम संभालने लगीं. एक्ट्रेस के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं.
ये भी पढ़ें- बॉर्डर के मुकाबले 'Border 2' में सनी देओल ने 4000 प्रतिशत ज्यादा फीस की चार्ज, जानें क्या है फिल्म का बजट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us