औंधे मुंह गिरा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', तो इस शो की टीआरपी ने मारी छलांग, जानें कौन सा शो बना नंबर 1?

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं, इस बार कौन सा शो नंबर 1 की पोजीशन पर है और कौन नीचे गिर गया है.

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं, इस बार कौन सा शो नंबर 1 की पोजीशन पर है और कौन नीचे गिर गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
TRP List Anupama Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma to bigg boss know which show became number one

TRP List This Week

TRP List This Week: छोटे पर्दे पर यानि की टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. कुछ शोज सालों से फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. तो कुछ ने आते ही धमाल मचा दिया है. ऐसे में हर हफ्ते टीवी शो के मेकर्स को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है, ताकि पता चल सके दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. इसी कड़ी में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, इस बार कौन सा शो नंबर 1 की पोजीशन पर है और कौन नीचे गिर गया है.

'अनुपमा' बना नंबर एक

Advertisment

टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा हमेशा की तरह इस बार भी नंबर वन पर बना हुआ है. जी हां, अनुपमा के ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने मारी छलांग

वहीं इस बार की टीआरपी लिस्ट में दूसरे नबंर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी आ गया है. आपको बता दें कि शो की टीआरपी में इजाफा हो गया है. इससे पहले दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा था. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

आपको बता दें कि तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बना हुआ है. राजन शाही का ये शो सालों फैंस को एंटरटेन कर रहा है. 

 'तुम से तुम तक' 

वहीं बात करें चौथे नंबर की तो, इस बार ये जगह 'तुम से तुम तक'  ने ले ली है. ये शो पहले पांचवें नंबर पर था और अब चौथे नंबर पर आ गया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

वहीं पांचवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. शो की टीआरपी में कमी देखने को मिली है. जी हां, ये शो दूसरे नंबर से सीधे पांचवें नंबर पर आ गया है. 

बाकी शोज के नाम 

आपको बता दें कि छठे नबंर पर उड़ने की आशा बना हुआ है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है. मंगल लक्ष्मी की कहानी ने इस हफ्ते फैंस को काफी एंटरटेन किया. शो नौंवें नंबर से सातवें नंबर पर आ गया है. साथ ही आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. वहीं नौंवें नंबर पर बिग बॉस और दसवें नंबर पर वसुधा है. बिग बॉस की टीआरपी में भी इजाफा हुआ है. पहले शो 12वें नंबर पर था और इस बार नौंवें  पर आ गया है. 

ये भी पढ़ें: Kunickaa Sadanand का रेप स्टेटमेंट वायरल, बेटे ने लिया स्टैंड, बोले- 'बतमीजी की हुईं थी शिकार'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Tv trp list 2021 Tv trp list TRP List trp list 2025 TRP List This Week
Advertisment