Kunickaa Sadanand का रेप स्टेटमेंट वायरल, बेटे ने लिया स्टैंड, बोले- 'बतमीजी की हुईं थी शिकार'

Bigg Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Rape Statement: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर उनके बेटे ने सफाई दी है.

Bigg Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Rape Statement: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर उनके बेटे ने सफाई दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 contestant kunickaa sadanand son Ayaan Lall defend her on viral rap statement

Bigg Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand On Rap Statement

Bigg Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Rape Statement: इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 खूब सुर्खियों बटोर रहा है. जी हां, शो के कंटेस्टेंट आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. इसी बीच शो की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद का एक पुराना बयान इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हमारी इंडस्ट्री में रेप नहीं होता है. ना मैं ऐसा मानती हुं, कही ना कही लड़की की तरफ से इशारा जरूर होता है. मैंने कभी नहीं सुना कि ऐसी लड़कियों का रेप हुआ'. उनके इस बयान को लेकर उन्हें इंटरनेट पर खूब लताड़ा जा रहा है. ऐसे में अब कुनिका के बेटे आयान लाल ने एक टॉक शो में बातचीत के दौरान अपनी मां का बचाव किया है. 

कुनिका के बेटे ने किया मां का स्पोर्ट

Advertisment

आपको बता दें कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रही कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद आपने बयान को लेकर सुर्खियों में है. जिसे लेकर अब कुनिका सदानंद के बेटे आयान लाल ने एक शो में बातचीत के दौरान मां का बचाव किया. उन्होंने कहा कि, 'मेरी मां ये कहना चाह रही थी कि अगर कोई रात के 10.30 बजे आपको ऑडिशन के लिए बुलाए तो इस इंडस्टी की सच्चाई समझ जाना चाहिए.

'वैनिटी वैन में बुला कर की थी बतमीजी'

बात करते हुए आयान ने कहा कि उनका ये भी कहना था कि फिल्मों के लिए औरतों को मॉडल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही कुनिका के बचाव में बेटे ने कहा कि मां ये समझाने की कोशिश कर थी कि काम मिलने के लिए महिलाओं को समझौता करना पड़ता है. ये सिर्फ उनके लिए एक चॉइस है और उनके कुछ दोस्त ऐसे भी हैं इस इंडस्ट्री में जिन पर महिलाओं ने ऐसे झूठे आरोप लगाए है.

वहीं, इंटरव्यू में आयान ने कुनिका के साथ हुई बतमीजी को लेकर भी खुलसा किया. आयान ने बताया कि कैसे एक बार प्रॉजेक्ट को लेकर प्रोड्यूसर ने कुनिका को वैनिटी वैन में बुला कर बतमीजी करने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: 'कोई मुझे नोंचता रहे', अपने जिंदगी के कड़वे सच को लेकर Sapna Choudhary ने कही ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kunickaa Sadanand Rape Statement Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment