'हिजड़ा बच्चा पैदा नहीं कर सकता', बॉयफ्रेंड की ये बात सुन करवाया जेंडर चेंज, ऑपरेशन बेड पर गया छोड़, ट्रांस स्टार का छलका दर्द

Transgender Model: भारत की सबसे टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशी शेख ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं शेख खुशी के बिंदास अंदाज के पीछे की दर्द भरी कहानी के बारे में.

Transgender Model: भारत की सबसे टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशी शेख ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं शेख खुशी के बिंदास अंदाज के पीछे की दर्द भरी कहानी के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-14T164038.605

खुशी ने किया दर्दनाक खुलासा

Transgender Model: भारत की सबसे टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशी शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए खुशी ने कई दर्द झेले हैं. खुशी शेख बाकी बच्चों की तरह ही अपनी जीवन बीता रही थी. लेकिन, जब वह 5 वीं क्लास में गई तो उनके स्कूल में लोगों को पता चला कि वह ट्रांसजेंडर हैं. इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. गरीब होने के कारण उन्हें भीख भी मांगना पड़ा था, लेकिन खुशी ने कभी हार नहीं मानी और यही वजह है कि हिम्मत और हौसले की बदौलत उन्होंने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है. खुशी आए दिन अपने वीडियोज और पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

Advertisment

खुशी ने किया दर्दनाक खुलासा

हालांकि, इस वक्त खुशी अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का गहरा दर्द साझा किया है. दरअसल, हाल ही में एंटरटेनमेंट के जाने माने जर्नलिस्ट आदित्य राणा ने शेख खुशी से उनकी लाइफ के बारे में बातचीत की और उनके दबे हुए दर्द के बारे में पूछा. ऐसे में शेख खुशी ने आदित्य राणा संग बात करते हुए अपने ब्रेकअप का दर्दनाक खुलासा किया है. खुशी कपूर ने बताया कि कैसे ऑपरेशन बेड पर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया था.

डांस बार में हुआ था प्यार

खुशी ने बताया कि ,'जब वह एक डांस बार में काम करती थीं तो उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था. उसके साथ खुशी को एक नई फीलिंग आ रही थी और उस लड़के ने भी खुशी के साथ काफी सपने सजाए. वो खुशी से कहता था कि तुम ताली मत बजाया करो. तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो. तुम मेरी वाइफ हो. तुम ऐसा मत करो.' खुशी उस लड़के के साथ शादी तक के सपने देखने लगी थीं.

खुशी ने किया अपने टूटे रिश्ते का दर्द बयां

वहीं हालिया इंटरव्यू में खुशी ने जब इस रिश्ते पर बात की और जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला है. खुशी ने बताया कि जब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी प्लान कर रही थीं तब उनका बॉयफ्रेंड उन्हें छोड़कर चला गया. वो भी तब जब वो अस्पताल के बिस्तर पर थीं. शेख खुशी ने कहा, 'वो मुझे बोलता था ना तुम बच्चा पैदा कर सकती हो, तुम तो हिजड़ा हो, तुम तो छक्का हो, तुम तो बार में नाचती हो. तुम कहां कुछ मेरे लिए करोगी. तुम किसी के घर की बहू नहीं बन सकती हो. हिजड़ा किसी के घर की बहू बन सकता है? अपने मन से ये ख्याल निकाल दो.'

ऑपरेशन बेड पर तड़पता छोड़ गया बॉयफ्रेंड 

शेख खुशी ने आगे कहा, 'फिर उस मेरे दिमाग में ये ख्याल आया है कि शायद मैं इसे वो खुशी नहीं दे पा रही हूं जिसके लिए ये इतना बेकरार हो रहा है. शेख खुशी ने बताया कि 'मेरी मजबूरी थी कि मुझे मोहब्बत हो गई थी और मैं उसे छोड़ नहीं पा रही थी.तब मैंने इधर उधर डॉक्टर्स से सर्जरी के लिए बात की. फिर जिस दिन मेरी सर्जरी की डेट थी मैं उसे सुबह से कॉल कर रही थी और उसने फोन ही नहीं उठाया. मैं ऑप्रेशन के लिए जा रही थी तो मुझे लग रहा था कि वह अब आएगा, अब आएगा...अब तो वो आ जाएगा. पर वह नहीं आया. इस तरह शेख खुशी का बॉयफ्रेंड उन्हें ऑप्रेशन के बेड पर ही हमेशा के लिए छोड़कर चला गया.

ये भी पढ़ें- IPL सेंसेशन Kavya Maran बनेंगी इस मशहूर सिंगर की दुल्हनिया, रजनीकांत ने की दोनों की रिश्ते की बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Shaikh Khushi Shaikh Khushi transgender trans model Shaikh Khushi Shaikh Khushi boyfriend Shaikh Khushi latest interview Shaikh Khushi break up Shaikh Khushi interview India’s First Transgender Model
      
Advertisment