IPL सेंसेशन Kavya Maran बनेंगी इस मशहूर सिंगर की दुल्हनिया, रजनीकांत ने की दोनों की रिश्ते की बात

IPL sensation kavya maran to marry famous singer: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करनेवाली हैदराबाद सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वह सबसे महंगे सिंगर की दुल्हनिया बन सकती हैं.

IPL sensation kavya maran to marry famous singer: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करनेवाली हैदराबाद सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वह सबसे महंगे सिंगर की दुल्हनिया बन सकती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-14T154626.716

काव्या मारन बनेंगी इस सिंगर की दुल्हनिया

IPL sensation kavya maran to marry famous singer: आईपीएल (IPL) सेंसेशन काव्या मारन (Kavya Maran) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. हैदराबाद सनराइजर्स की मालकिन अक्सर मैच के दौरान अपनी सादगी भरे एक्सप्रेशन से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. हालांकि इस वक्त काव्या अपने एक्सप्रेशन कि वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. अभी-अभी ताजा खबर आई है कि काव्या मारन जल्द शादी कर सकती है. हालांकि उनकी शादी किसी क्रिकेटर से नहीं, बल्कि एक मशहूर और सबसे महंगे सिंगर से हो सकती है.

Advertisment

काव्या मारन बनेंगी इस सिंगर की दुल्हनिया

जी हां, सही सुना आपने काव्या एक मशहूर सिंगर की दुल्हनिया बनने को लेकर चर्चा में हैं. 33 साल की काव्या की शादी की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका नाम जिस शख्स से जुड़ा रहा है, वो इस वक्त भारत का सबसे अमीर म्यूजिशियन है और यह म्यूजिशियन कोई और नहीं बल्कि साउथ के सबसे महंगे सिंगर  अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) हैं, जो आरआरआर और मास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों के हिट ट्रैक बना चुके हैं. लेटेस्ट रूमर्स के मुताबिक, काव्या और अनिरुद्ध जल्द ही एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

रजनीकांत करा रहे बात

अनिरुद्ध रविचंदर और काव्या मारन को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं और अब यह रिश्ता शादी के मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों की शादी की चर्चा वहां से शुरू हुई जब हाल ही में एक रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है, 'यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और सन टीवी के कलानिधि मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत ने व्यक्तिगत रूप सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन से दोनों के रिश्ते के बारे में बात की है. इसके बाद उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.'

अनिरुद्ध हैं देश के सबसे महंगे सिंगर

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर रिएक्ट नहीं किया है.लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के परिवारों की सहमति मिल चुकी है और जल्द ही सगाई या शादी की डेट का ऐलान हो सकता है. बता दें कि अनिरुद्ध देश के सबसे महंगे सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हैं, जो प्रति एलबम 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

ये भी पढ़ें- शबाना आजमी की सौतन ने जावेद अख्तर संग तलाक पर किया खुलासा, हनी ईरानी ने बताया कैसे उजड़ी गृहस्थी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Kavya Maran Kavya Maran hyderabad sunrisers Anirudh Ravichander CEO of the Sunrisers Hyderabad owner of Sunrisers Hyderabad Kavya Maran Marriage Indias Highest Paid Musician
      
Advertisment