शबाना आजमी की सौतन ने जावेद अख्तर संग तलाक पर किया खुलासा, हनी ईरानी ने बताया कैसे उजड़ी गृहस्थी

Honey Irani On Divorce With Javed Akhtar: जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी इस वक्त अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर संग अपने तलाक पर खुलकर बात की है.

Honey Irani On Divorce With Javed Akhtar: जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी इस वक्त अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर संग अपने तलाक पर खुलकर बात की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-14T143728.423

हनी ने बताई जावेद से तलाक के पीछे की वजह

Honey Irani On Divorce With Javed Akhtar: फिल्म राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दो शादियां की हैं. उन्होंने पहली 1972 में शादी हनी ईरानी से शादी की थी. हनी से फरहान और जोया दो बच्चे हैं. लेकिन शादी के 13 साल बाद उन्होंने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. हनी से अलग होने के बाद जावेद अख्तर ने  1984 में शबाना आजमी संग दूसरी शादी की थी. तब शबाना आजमी पर हनी के घर तोड़ने के आरोप भी लगे थे. अब सालों बाद हनी ईरानी ने शबाना पर लगे इन आरोपों पर खुलकर बात की है और बताया है कि उनके तलाक की असल वजह क्या थी.

Advertisment

हनी ईरानी ने जावेद संग रिश्तों पर किया खुलासा

हनी ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हनी ने बताया कि कैसे उन्हें जावेद अख्तर से प्यार हुआ. उन्होंने कहा- 'हां, ये सच है कि सीता और गीता के दौरान मुझे जावेद से प्यार हो गया था और हमनें सात-आठ महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली.'   

शबाना ने तोड़ा हनी का घर?

वहीं आगे हनी ईरानी ने जावेद संग अपनी तलाक के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि जावेद अख्तर से तलाक के बाद वे बहुत परेशान थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत रखी और खुद को संभाला. उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके और जावेद के तलाक की वजह शबाना आजमी नहीं थीं. हनी ईरानी ने कहा- 'जावेद अख्तर से अलग होने के दौरान मैं बहुत गुस्से में था, लेकिन फिर भी मैंने कोई तमाशा नहीं किया. मुझे लगा कि ये काम नहीं कर रहा था और मैंने हमेशा कहा है, ये शबाना की वजह से कभी नहीं हुआ.'

हनी ने बताई तलाक के पीछे की वजह

हनी ने आगे तलाक की वजह बताते हुए कहा- 'मुझे नहीं पता कि इसे क्या नाम दिया जाए. शायद वो मुझसे कुछ बिल्कुल अलग चाहते थे, जो मेरे नहीं पास था. लेकिन तलाक के बाद भी हमारे बीच प्यार और एक-दूसरे के लिए इज्जत बनी रही. मुझे पता है कि वो कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे या ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचे. ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मुझे पूरा भरोसा है. इसलिए, मुझे लगता है कि इसने मेरे लिए सब कुछ आसान बना दिया.'

ये भी पढ़ें- सना मकबूल को हुई ये गंभीर बीमारी, एक्ट्रेस दर्द बयां करते हुए बोलीं- 'बस ट्रांसप्लांट न करना पड़े'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news javed akhtar Shabana Azmi Honey Irani Javed Akhtar first wife Honey Irani Honey Irani latest Filmfare interview
      
Advertisment