/newsnation/media/media_files/2026/01/07/toxic-yash-cannot-meet-fans-on-his-birthday-actor-shares-post-on-social-media-2026-01-07-20-14-41.jpg)
Yash Photograph: (Instagram)
Yash Birthday Story: यश के चाहने वालों के लिए ये हफ्ता किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म टॉक्सिक (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) का नया पोस्टर जारी किया. जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. पोस्टर में यश का दमदार लुक और जबरदस्त कॉन्फिडेंस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच यश ने अपने फैंस के लिए एक और पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद फैंस की खुशी गम में बदलते नजर आई.
यश ने शेयर किया पोस्ट
यश ने जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें यश ने लिखा है कि, 'मेरे प्यारे फैंस, सच कहूं तो, मुझे पता है कि आप पिछले कुछ सालों से मुझसे मिलने का कितना इंतजार कर रहे हैं. मेरा यकीन करो, मैं भी आप सभी से मिलने के लिए उतना ही बेताब हूं. मैं सच में इस साल अपने जन्मदिन पर ऐसा करना चाहता था, लेकिन मैं फिल्म को पूरा करने में पूरी तरह बिजी हूं ताकि यह 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आपके लिए तैयार हो सके.'
/newsnation/media/post_attachments/f5066240-ee8.png)
'मैं अभी आपसे पर्सनली नहीं मिल पाऊंगा'
यश ने आगे लिखा कि, 'मैं अभी आपसे पर्सनली नहीं मिल पाऊंगा. भले ही हम अभी मिल नहीं पाए, लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं इसकी भरपाई करूंगा हम बहुत जल्द, बहुत बड़े तरीके से मिलेंगे. इस बीच, मैं पर्सनली आपकी सभी शुभकामनाओं को देखूंगा और आपके भेजे गए प्यार के हर पल को संजोकर रखूंगा. यश के इस पोस्ट से फैंस दुःख तो हुआ लेकिन पोस्ट ने फैंस का दिल भी जीत लिया है. अब फैंस टॉक्सिक का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 को पीछे छोड़ Dhurandhar बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, मेकर्स ने किया पोस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us