पुष्पा 2 को पीछे छोड़ Dhurandhar बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, मेकर्स ने किया पोस्ट

Dhurandhar Makers Share Post: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है. वहीं धुरंधर ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म में अपना नाम शामिल कर लिया है. जिसके बाद मेकर्स ने फैंस ने लिए एक पोस्ट शेयर किया है.

Dhurandhar Makers Share Post: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है. वहीं धुरंधर ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म में अपना नाम शामिल कर लिया है. जिसके बाद मेकर्स ने फैंस ने लिए एक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar becomes the highest grossing Hindi film Makers Yash Raj Films Share Post to thank you fan

Dhurandhar Photograph: (B62 Studios)

Dhurandhar Makers Share Post: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया है. जिसकी उम्मीद शायद किसी ने इतनी जल्दी नहीं की थी. रिलीज के 32वें दिन फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धुरंधर अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर  831.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisment

धुरंधर ने इतना किया कलेक्शन 

6 जनवरी को भी फिल्म ने 5.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. धीरे-धीरे, लेकिन लगातार चल रही इस फिल्म की रफ्तार ने साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो फिल्म लंबे समय तक टिकती है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर 1253.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

धुरंधर बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को भी पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन में भारत में लगभग 821 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन धुरंधर उसे पीछे छोड़कर आगे निकल गई है. फिल्म की कमाई हर हफ्ते मजबूत रही पहले हफ्ते में लगभग 218 करोड़, दूसरे में लगभग 261.50 करोड़ और तीसरे हफ्ते में लगभग 189.30 करोड़ रुपये. यही नहीं, नार्थ अमेरिका में भी धुरंधर ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने वहां लगभग 17.50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ दिया.

फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता पर जियो स्टूडियोज ने फैंस के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा गया, 'थैंक्यू इंडिया, आपने धुरंधर को नंबर 1 फिल्म बनाया.' वहीं यश राज फिल्म्स ने भी आदित्य धर और उनकी टीम को बधाई देते हुए इसे भारतीय सिनेमा का नया बेंचमार्क बताया.

यश फिल्म्स ने शेयर किया पोस्ट 

यश फिल्म्स ने पोस्ट में शेयर किया, 'धुरंधर ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक पल है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म (एक ही भाषा में) बनने के लिए बधाई. इस फिल्म को बनने के लिए आदित्य धर के मकसद की साफ था, निडर कहानी कहने का तरीका और बेहतरीन काम के प्रति अटूट लगन ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है.

हम इस शानदार फिल्म के हर कलाकार और टेक्नीशियन को भी बधाई देते हैं जिन्होंने अपना सब कुछ दिया. आप ही वो धुरंधर हैं जिन्होंने फिल्म के विचार को बड़े पर्दे पर इतनी जोर से और इतने शानदार तरीके से पेश किया. हमें ऐसा सिनेमा देने के लिए धन्यवाद जो हमें क्रिएटिव बेहतरीन काम की तलाश में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar-Ikkis BO Collection: 33वें दिन ‘धुरंधर’ ने इन फिल्मों का भी तोड़ डाला रिकॉर्ड, ‘इक्कीस’ का ऐसा रहा हाल

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar
Advertisment