/newsnation/media/media_files/2026/01/07/dhurandhar-ikkis-2026-01-07-08-51-13.jpg)
Dhurandhar-Ikkis Photograph: (JioStudios-Maddock)
Dhurandhar Vs Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और एक महीने बाद भी फिल्म का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है और आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. अब रिलीज के 33वें दिन भी धुरंधर ने अच्छी खासी कमाई की और कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. दूसरी ओर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म ‘इक्कीस’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए है और फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितने का कलेक्शन कर लिया है.
'धुरंधर' ने इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने 33वें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ भारत में फिल्म की कमाई 781.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, अब तक दुनियाभर में फिल्म ने 1220 करोड़ रुपये कमाए (Dhurandhar Box Office Collection) हैं. जिसके बाद इसने यश की 'KGF: चैप्टर 2', RRR और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां, धुरंधर ने केजीएफ को पीछे करते हुए दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर जगह बना ली है. वहीं, भारत में 938 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए इसने RRR को भी पीछे कर दिया है. दूसरी ओर धुरंधर ने ओवरसीज कमाई में 'पुष्पा 2' को पछाड़ दिया है.
‘इक्कीस’ ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन
दूसरी ओर अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' ने ओपनिंग डे पर जहां 7 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. उसके बाद से इस फिल्म की कमाई गिरती ही जा रही है. वहीं 6वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसकी कुल कमाई 23 करोड़ रुपये हो गई है.सैकनिल्क के मुकाबिक, 'इक्कीस' (Ikkis Box Office Collection) की वर्ल्डवाइड कमाई 29.5 करोड़ रुपये हो गई है और ओवरसीज में इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें, फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लोगों का मिला जुला रिक्शन आ रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में कुछ खास प्रदर्शन नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: 46वां जन्मदिन मना रहीं बिपाशा बसु, करीना कपूर ने शेयर की वेकेशन फोटोज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us