/newsnation/media/media_files/2026/01/07/toxic-star-yash-birthday-special-know-kgf-star-net-worth-2026-01-07-21-07-48.jpg)
Photograph: (Instagram)
Toxic Star Yash Net Worth: कन्नड़ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म टॉक्सिक और बर्थडे पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. जहां एक तरफ एक्टर ने साफ किया कि इस बार बर्थडे पर फैंस से मुलाकात नहीं हो पाएगी. वहीं दूसरी तरफ एक्टर की नेटवर्थ को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. यश आज इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने जीरो से शुरू कर करोड़ों की दुनिया बनाई है. साल 2007 में फिल्म 'जंबाडा हुडुगी' से करियर की शुरुआत करने वाले यश ने आज सुपरस्टार बन गए हैं.
यश इतने करोड़ के मालिक हैं
यश की कुल संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ करीब 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. एक्टर की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों से आता है लेकिन इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी रकम कमाते हैं. यश कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा रहे चुके हैं. बात करें सालाना इनकम कि तो करीब 7 से 8 करोड़ रुपये एक्टर की बताई जा रही है, जबकि हर महीने की कमाई 55 से 60 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
मंहगी कारों का है कलेक्शन
यश की लाइफस्टाइल भी उनकी कमाई की तरह शानदार है. बेंगलुरु में एक्टर का एक लग्जरी डुप्लेक्स घर है, जिसकी कीमत करीब लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कार कलेक्शन की बात करें तो एक्टर के पास मर्सिडीज-बेंज GLS, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 520डी और पजेरो स्पोर्ट जैसी मंहगी गाड़ियां हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी यश की जबरदस्त डिमांड है और एक पोस्ट के लिए वो करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. आने वाले समय में वो रामायण में रावण के रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: क्यों इस बार बर्थडे पर फैंस से नहीं मिल पाएंगे यश, Toxic एक्टर ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us