/newsnation/media/media_files/2026/01/07/toxic-a-fairy-tale-for-grown-ups-new-poster-release-tesear-going-to-out-on-yash-birthday-2026-01-07-16-42-40.jpg)
Yash Photograph: (KVN Productions / Instagram)
Toxic Teaser Release On Yash Birthday: यश के फैंस के लिए ये हफ्ता बेहद खास होने वाला है. यश के 40वें बर्थडे (Yash Birthday) से ठीक एक दिन पहले, मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में यश आग और धुएं के बीच खड़े हाथ में गन लिए और डेयरिंग लुक में दिखाई दें रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर आते ही वायरल हो गया और फैंस के बीच एक्ससाइटमेंट और भी बढ़ गई है.
टॉक्सिक का नया पोस्टर हुआ रिलीज
यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) में इस बार उनके साथ तारा सुतरिया, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी और नयनतारा भी नजर आएंगी. यश अपने चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं और फैंस को उनके नए लुक और एक्शन सीन का बेसब्री इंतजार है नया पोस्टर सिर्फ उनकी धांसू एंट्री दिखाता है, लेकिन इसके साथ जो सरप्राइज आने वाला है उसे लेकर फैंस में चर्चा छा गई है.
इस दिन टीजर होगा रिलीज
आपको बता दें पोस्टर में मेकर्स ने हिंट दिया है कि यश के बर्थडे यानी 8 जनवरी को सुबह 10:10 बजे बड़ा खुलासा होगा. लेकिन टीजर ही आएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है. टॉक्सिक फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही है. इस दिन यश की फिल्म और धुरंधर 2 एक साथ रिलीज होंगी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 20 दिन के बेटे को छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, 'Laughter Chefs 3' के सेट से वायरल हुआ वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us