20 दिन के बेटे को छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, 'Laughter Chefs 3' के सेट से वायरल हुआ वीडियो

Bharti Singh Returned To Laughter Chefs 3: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में पने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. वहीं डिलीवरी के सिर्फ 20 दिन बाद ही भारती सिंह ने 'लाफ्टर शेफ 3' में फिर नजर आने वाली है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bharti Singh Returned To Laughter Chefs 3: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में पने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. वहीं डिलीवरी के सिर्फ 20 दिन बाद ही भारती सिंह ने 'लाफ्टर शेफ 3' में फिर नजर आने वाली है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bharti Singh Returned To Laughter Chefs 3 shooting after 20 days of delivery

Bharti Singh Photograph: (Viral Bhayani)

Bharti Singh Returned To Laughter Chefs 3: टीवी की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर अपने काम को लेकर चर्चा में हैं. मां बनने के बाद ज्यादातर लोग लंबा ब्रेक लेना पसंद करते हैं. लेकिन भारती ने इस मामले में सबका चौंका दिया है. डिलीवरी के सिर्फ 20 दिन बाद ही भारती सिंह ने दोबारा शूटिंग शुरू करने का फैसला कर लिया है. जी हां, भारती हाल ही में अपने शो 'लाफ्टर शेफ 3' के सेट पर वापस लौटीं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

काम पर फिर से लौटीं भारती सिंह 

दरअसल, दिसंबर 19 को भारती सिंह ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था, जिसे वो प्यार से 'काजू' बुलाती हैं. इन दिनों कॉमेडियन का पूरा ध्यान बच्चे और परिवार पर है. बावजूद इसके भारती ने काम से दूरी ज्यादा दिन तक नहीं बनाई. भारती सिंह के इस फैसले पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि कॉमेडियन को अभी और आराम करना चाहिए. वहीं कई फैंस कॉमेडियन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

कॉमेडियन ने फैंस को बांटी मिठाई 

भारती सिंह का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो लाफ्टर शेफ 3 के सेट के बाहर स्पॉट की गई. इस दौरान कॉमेडियन पैपराजी से मजाक में कह रही हैं कि, 'किशमिश चाहिए थी लेकिन काजू आ गया.' वीडियो में भारती और पैपराजी का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिल रहा है. साथ ही वीडियो में कॉमेडियन फिर दूसरा बेटा होने की खुशी में वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई बांटते दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: अमाल मलिक ने किया फरहाना भट्ट से प्यार का इजहार? Bigg Boss 19 की सक्सेस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

Bharti Singh laughter chefs 3
Advertisment