/newsnation/media/media_files/2025/09/17/top-5-ott-show-salman-khan-reality-show-bigg-boss-19-rise-and-fall-2025-09-17-16-22-56.jpg)
OTT Top 5 Show
OTT Top 5 Show: पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीआरपी से पता चल रहा है, कि बिग बॉस भले ही टेलीविजन टीआरपी के टॉप 10 की रेटिंग में जगह नहीं पाया, लेकिन आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की रेटिंग में वह टॉप 1 पर है. तो वहीं अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' भी सलमान के रियलिटी शो को बराबर टक्कर देते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि बिग बॉस साल 2006 से टीआरपी पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है.
ऐसे में इस बार जब बिग बॉस शुरू हुआ तो उसके साथ एक और शो ने एंट्री ली, जिसका नाम है 'राइज एंड फॉल'. जी हां, ये शो बिग बॉस को टीआरपी में कड़ी टक्कर देता है नजर आ रहा है. वहीं, पिछले साल की बात करें तो सलमान खान का शो बिग बॉस के सेट पर अशनीर ग्रोवर के साथ तकरार हुई थी, जिसे लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड थे कि आखिर दोनों के शो में किसका शो मजेदार होने वाला है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं, ओटटी की टीआरपी रेस में टॉप 5 पर कौन-कौन से शोज हैं?
Bigg Boss 19
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टीआरपी की बात करें तो, इस लिस्ट में पहले नंबर पर सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' सबसे ऊपर है. जी हां, इस शो में तान्या मित्तल, गौरव खाना, अमाल मालिक, कुनिया सदानंद जैसे कंटेस्टेंट अपने-अपने अंदाज से फैंस के बीच चर्चा में बना हुए हैं. वहीं बात करें पिछले हफ्ते के व्यूज की तो, इस शो ने 7.8 मिलियन व्यूज हासिल किए और टॉप 1 पर अपनी जगह बनाई.
Rise and Fall
अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल सलमान खान का शो बिग बॉस को बराबर टक्कर दे रहा हैं. बता दें, पिछले हफ्ते नंबर 1 पर रहा ये शो इस हफ्ते टॉप 2 पर लिस्टेड है. बिग बॉस और राइज एंड फॉल दोनों शो में ही तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. वहीं, इसमें कीकू शारदा, पावर स्टार पवन सिंह, अर्जुन बिजलानी जैसे जाने माने सितारे हैं.
Kaun Banega Crorepati 17
वहीं इस लिस्ट में टॉप 3 पर सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 को 2.8 मिलियन व्यूज के साथ अच्छी लाइमलाइट मिली है.
The Great Indian Kapil Show
अब बात करें, कपिल शर्मा शो की, तो इस कॉमेडी शो को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. जी हां, नेटफ्लिक्स पर आने वाला ये शो टीआरपी के रेस में टॉप 4 पे है.
Pati Patni Aur Panga
वहीं पति पत्नी और पंगा ने लाफ्टर शेफ्स 2 को रिप्लेस कर टॉप 5 में एंट्री ले ली है. 1.4 मिलियन व्यूज के साथ मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे का शो बेहद इंटरसेटिंग होते जा रहा है. तो वहीं इसमें कई कपल्स जैसे की रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी शो में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.