युजवेंद्र चहल संग तलाक पर धनश्री वर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'अगर मैंने मुंह खोला, तो सारी बातें सामने आ जाएंगी'

Dhanashree Verma On Cheating: धनश्री वर्मा ने 'राइज एंड फॉल' शो के दौरान अपने तलाक और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर खुलकर बातचीत की. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Dhanashree Verma On Cheating: धनश्री वर्मा ने 'राइज एंड फॉल' शो के दौरान अपने तलाक और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर खुलकर बातचीत की. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhanashree Verma big statement on divorce from Yuzvendra Chahal said If I open my mouth everything w

Dhanashree Verma On Cheating

Dhanashree Verma On Cheating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, हाल ही में वो अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. वहीं शो के दौरान उन्होंने अपने तलाक और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर खुलकर बातचीत की.

बनाई हुई कहानियां

Advertisment

धनश्री और चहल के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय तक कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं, जिनमें बेवफाई और एलिमनी  को लेकर विवाद की बात भी शामिल थी. लेकिन शो के एक सेगमेंट में अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान धनश्री ने इन सभी बातों को बनाई हुई कहानियां करार दिया.

इन बातों को लेकर धनश्री ने कहा, 'ये सब जो तलाक को लेकर बातें की जाती हैं, ये बस बनाई हुई कहानियां हैं. मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है.बाहर की दुनिया हमेशा अफवाहें फैलाएगी, लेकिन अंदर की सच्चाई ही असली होती है. मुझे भी कई बार अपने संघर्ष लोगों को समझाने पड़े हैं.'

'मैंने मुंह खोल दिया तो सारी बातें सामने आ जाएंगी'

इसके साथ ही जब अरबाज ने ये सवाल किया कि युजवेंद्र चहल इस वक्त किस रिश्ते में हैं, तो धनश्री ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चहल को धोखा दिया था, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा, 'वो तो फैलाएंगे ना फालतू बातें. उनको डर है कि अगर मैंने मुंह खोल दिया तो सारी बातें सामने आ जाएंगी. मैं अगर एक-एक सच बता दूं तो ये शो भी आपको मामूली लगेगा.'

धनश्री ने ये भी साफ किया कि फिलहाल उनका किसी नए रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है. अब मुझे अपनी जिंदगी में किसी की जरूरत नहीं है. मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं.' ऐसे में धनश्री का ये बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और उनके इस बयान को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Nagma Mirajkar ने Awez Darbar के धोखा देने वाली खबरों पर कही ये बात, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi dhanashree verma yuzvendra chahal divorce Dhanashree Verma news Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Dhanashree Verma On Cheating
Advertisment