/newsnation/media/media_files/2025/09/17/dhanashree-verma-big-statement-on-divorce-from-yuzvendra-chahal-said-if-i-open-my-mouth-everything-w-2025-09-17-15-06-55.jpg)
Dhanashree Verma On Cheating
Dhanashree Verma On Cheating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, हाल ही में वो अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. वहीं शो के दौरान उन्होंने अपने तलाक और उससे जुड़ी अफवाहों को लेकर खुलकर बातचीत की.
बनाई हुई कहानियां
धनश्री और चहल के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय तक कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं, जिनमें बेवफाई और एलिमनी को लेकर विवाद की बात भी शामिल थी. लेकिन शो के एक सेगमेंट में अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान धनश्री ने इन सभी बातों को बनाई हुई कहानियां करार दिया.
इन बातों को लेकर धनश्री ने कहा, 'ये सब जो तलाक को लेकर बातें की जाती हैं, ये बस बनाई हुई कहानियां हैं. मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है.बाहर की दुनिया हमेशा अफवाहें फैलाएगी, लेकिन अंदर की सच्चाई ही असली होती है. मुझे भी कई बार अपने संघर्ष लोगों को समझाने पड़े हैं.'
'मैंने मुंह खोल दिया तो सारी बातें सामने आ जाएंगी'
इसके साथ ही जब अरबाज ने ये सवाल किया कि युजवेंद्र चहल इस वक्त किस रिश्ते में हैं, तो धनश्री ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चहल को धोखा दिया था, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा, 'वो तो फैलाएंगे ना फालतू बातें. उनको डर है कि अगर मैंने मुंह खोल दिया तो सारी बातें सामने आ जाएंगी. मैं अगर एक-एक सच बता दूं तो ये शो भी आपको मामूली लगेगा.'
धनश्री ने ये भी साफ किया कि फिलहाल उनका किसी नए रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है. अब मुझे अपनी जिंदगी में किसी की जरूरत नहीं है. मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं.' ऐसे में धनश्री का ये बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और उनके इस बयान को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Nagma Mirajkar ने Awez Darbar के धोखा देने वाली खबरों पर कही ये बात, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी