Nagma Mirajkar ने Awez Darbar के धोखा देने वाली खबरों पर कही ये बात, शादी को लेकर भी तोड़ी चुप्पी

Nagma Mirajkar Reacted on Awez Darbar Cheating Rumours: नगमा मिराजकर ने 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद अवेज के बारे में उड़ी अफवाहों और शादी के प्लान पर रिएक्ट किया है.

Nagma Mirajkar Reacted on Awez Darbar Cheating Rumours: नगमा मिराजकर ने 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद अवेज के बारे में उड़ी अफवाहों और शादी के प्लान पर रिएक्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nagma Mirajkar spoke about Awez Darbar cheating rumors she broke her silence on marriage

Nagma Mirajkar Reacted on Awez Darbar Cheating Rumours

Nagma Mirajkar Reacted on Awez Darbar Cheating Rumours: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' से बीते हफ्ते नतालिया के साथ-साथ कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर भी एविक्ट हो गईं. घर से बाहर आने के बाद नगमा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. खास तौर पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अवेज दरबार के साथ रिश्ते और शादी की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की.

Advertisment

आपको बता दें कि नगमा ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो और अवेज अपने रिश्ते को लेकर शुरू से ही क्लियर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'बिग बॉस में जाने से पहले ही हमारी बातचीत हुई थी और हमने शादी का फैसला ले लिया था. हमारा रिश्ता मजबूत है और हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं.'

'बाकी अफवाहों पर ध्यान देना समय की बर्बादी है'

टू-टाइमिंग और रिश्ते को लेकर आ रही अफवाहों पर नगमा ने कहा, 'मेरा पूरा फोकस अवेज को सपोर्ट करने पर है. मैं बाहर रहकर उसका इंतजार कर रही हूं और चाहती हूं कि वो गेम पर ध्यान दे. बाकी अफवाहों पर ध्यान देना समय की बर्बादी है.'

शादी की प्लानिंग पर क्या बोलीं नगमा?

इसके साथ ही नगमा ने बताया कि उनकी और अवेज की शादी अगले साल के पहले छह महीनों में हो सकती है. उन्होंने कहा, 'हमारी प्लानिंग है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद, शायद अगले साल की शुरुआत में, शादी करें. मैं चाहती हूं कि अवेज शो के फिनाले तक पहुंचे. मैं नहीं चाहती कि वो जल्दी बाहर आए.'

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए की मांगी दुआ, जानिए क्या थी उनके एक्सीडेंट की वजह?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19: awez darbar Nagma Mirajkar Nagma Mirajkar Reacted on Awez Darbar Cheating Rumours
Advertisment