/newsnation/media/media_files/2025/09/17/ankita-lokhande-husband-vicky-jain-returned-home-from-hospital-actress-welcoming-her-husband-2025-09-17-13-01-55.jpg)
Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Returned Home From Hospital
Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Returned Home From Hospital: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था. वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने पति की हेल्थ अपडेट देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है की हॉस्पिटल से विक्की अपने घर लौट आए है. अंकिता ने अपने पति विक्की जैन की आरती कर घर में उनका वेलकम किया और साथ ही बुरी नजर भी उतारते हुए दिखाई दी.
इस वजह से हुए थे विक्की जैन हॉस्पिटल में एडमिट?
विक्की ने बताया कि हाथ में ग्लास का कोना लगने से वो हाथ में टूट गया. हाथ में गहरी चोट लगने कि वजह से उनके दाहिने हाथ में 45 टांके लगे. अब उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 3 महीने लगेंगे. लेकिन विक्की हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आ गए हैं और अंकिता ने विक्की की लंबी उम्र और स्पीड रिकवरी की दुआ भी की.
विक्की के लिए अंकिता ने शेयर की थी ये पोस्ट
हाल ही में अंकिता ने इंस्टाग्राम पे इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमे उन्होंने अपने पति के साथ की पुरानी फोटो के साथ एक बड़ा सा कैप्शन लिखा था. उन्होंने लिखा, 'मेरे हमसफ़र, तुम हमेशा मेरा हाथ थामे रहे हो, मुझे सुरक्षित महसूस कराते रहे हो, मुझे याद दिलाते रहे हो कि पल चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, प्यार फिर भी हल्का हो सकता है. सबसे गंभीर परिस्थितियों में भी, तुम मज़ाकिया होने और मुझे शांत करने का तरीका ढूंढ ही लेते हो, यही मेरे लिए घर जैसा एहसास है.'
इसके साथ ही स्पीड रिकवरी की दुआ करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'ठीक हो जाओ, मेरे प्यारे विक्की हम हर तूफ़ान, हर लड़ाई से साथ-साथ गुज़रेंगे... अच्छे-बुरे में, जैसा हमने वादा किया था. तुम मेरी ताकत हो, मेरा सुकून हो, मेरा हमेशा और मैं भी तुम्हारे लिए बिल्कुल यही हूं अपना सारा प्यार, दुआएं और स्वास्थ्यवर्धक ऊर्जा मेरे सबसे मजबूत विक्की को भेजो हमेशा हम, हमेशा साथ.'
अंकिता और विक्की की लव स्टोरी
आपको बता दें कि सुशांत सिंह के डेथ के बाद अंकिता को विक्की ने बहुत सपोर्ट किया था. सुशांत सिंह के जरिए ही अंकिता और विक्की की मुलाकात हुई थी. सुशांत उस वक्त के अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड थे. अंकिता विक्की की लव स्टोरी की शुरुआत 2013 में हुई थी. बाद में साल 2019 में विक्की ने अंकिता को प्रपो किया और 2021 में दोनों ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं Uttar Kumar? जिनपर हरियाणवी एक्ट्रेस ने लगाए दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोप