/newsnation/media/media_files/2025/11/12/top-5-bollywood-film-based-on-attacks-in-india-know-mumbai-terror-attacks-26_11-neerja-uri-the-surgi-2025-11-12-15-18-48.jpg)
Bollywood Movie: (Instagram / Eros International)
Bollywood Movie: सच्ची घटनाओं पर आधारित बॉलीवुड फिल्में जो हमेशा दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं, खासकर जब वो देह पर हुए आतंकवादी हमलों की सच्ची कहानियों को सामने लाती हैं. इन फिल्मों ने न केवल हमे उन दर्दनाक पलों की याद दिलाई, बल्कि बहादुरी, बलिदान और एकजुटता की भावना को भी दिखाया. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी हिंदी फिल्मों पर, जो असली आतंकवादी घटनाओं से प्रेरित हैं और जिहोंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में गहरी छाप छोड़ी.
1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ये एक्शन फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, फिल्म साल 2016 के उरी हमले और उसके बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. वहीं, आप इस फिल्म को ज़ी 5 पर देखते सकते हैं.
2. द अटैक्स ऑफ 26/11 (The Attacks of 26/11)
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की फिल्म 'द अटैक्स ऑफ 26/11 ' साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म साल 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित है. इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और संजीव जायसवाल (Sanjeev Jaiswal) ने अहम भूमिकाएं निभाईं. फिल्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है.
3. मुंबई मेरी जान (Mumbai Meri Jaan)
फिल्म 'मुंबई मेरी जान' जो साल 2006 क मुंबई ट्रैन ब्लास्ट के बाद आम लोगों की जिंदगी और उनके दर से लड़ने की कहानी दिखती है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
4. ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' साल 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट्स पर आधारित है और हुसैन जैदी की किताब से प्रेरित है. फिल्म ने बम धमाकों की साजिश और जांच को बेहद वास्तविक तरीके से पेश किया है.
5. अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति (Akshardham: Operation Vajra Shakti)
अक्षय खन्ना की एक्शन ड्रामा फिल्म अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्म इससे पहले 2021 में 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' के नाम से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई थी. ये फिल्म साल 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर हमले और आतंकवादियों को बेअसर करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के ऑपरेशन पर आधारित है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us