हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड को अपनी ही नॉन-अल्कोहलिक बीयर 'Bero' खरीदने में अजीबोगरीब दिक्कत का सामना करना पड़ा. दरअसल, अमेरिका में सुपरमार्केट टारगेट से जब उन्होंने बीयर खरीदने की कोशिश की, तो उनकी इंग्लिश आईडी को मान्यता नहीं मिली. ऐसे में एक कर्मचारी को अपनी आईडी स्कैन करनी पड़ी, जिससे हॉलैंड अपनी खुद की बनाई बीयर खरीद पाए. यह मजेदार घटना उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
खुद के ब्रांड की बीयर खरीदना बना चैलेंज
टॉम हॉलैंड हाल ही में अमेरिका लौटे हैं. उन्होंने सोचा कि अपने ब्रांड 'Bero' को सुपरमार्केट टारगेट में खुद जाकर देखेंगे और खरीदेंगे. लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था. हॉलैंड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्होंने कई टारगेट स्टोर्स में जाकर Bero को ढूंढा. पहले दो स्टोर्स में उन्हें बीयर नहीं मिली, जिससे उन्होंने इसे ‘खराब मार्केटिंग’ बताया. आखिरकार तीसरे स्टोर में उन्हें अपनी पसंदीदा बीयर मिल गई, लेकिन असली चुनौती तब आई जब उन्हें इसे खरीदने के लिए आईडी दिखानी पड़ी.
आईडी प्रूफ मान्य न होने पर कर्मचारी ने की मदद
जब हॉलैंड ने पेमेंट के दौरान अपनी इंग्लिश आईडी दिखाई, तो टारगेट स्टोर ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इस पर हॉलैंड को झटका लगा, क्योंकि वह खुद इस प्रोडक्ट के मालिक हैं. आखिरकार, एक दयालु कर्मचारी ने अपनी आईडी स्कैन कर उन्हें बीयर खरीदने में मदद की. हॉलैंड ने इस पूरे वाकये को ‘आयरॉनिक’ बताया और हंसते हुए कहा कि उन्हें खुद की बनाई बीयर खरीदने में संघर्ष करना पड़ा.
Bero से क्यों जुड़े हैं टॉम हॉलैंड?
टॉम हॉलैंड ने कुछ समय पहले अपनी नॉन-अल्कोहलिक बीयर 'Bero' लॉन्च की थी. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया, तो उन्हें एक प्रीमियम नॉन-अल्कोहलिक बीयर की जरूरत महसूस हुई. इसी वजह से उन्होंने खुद 'Bero' ब्रांड की शुरुआत की, जो अब टारगेट जैसे बड़े स्टोर्स में उपलब्ध है.
Zendaya के डॉग के नाम पर रखा बीयर का नाम
टॉम हॉलैंड ने अपने और ज़ेंडाया के 9 साल के मिनिएचर श्नौज़र डॉग 'Noon' के नाम पर अपनी बीयर का एक वेरिएंट 'Noon Wheat' रखा है. इस ब्रांड का मकसद उन लोगों के लिए एक विकल्प उपलब्ध कराना है, जो बिना शराब के भी सोशल इनक्लूजन महसूस करना चाहते हैं.
नॉन-अल्कोहलिक बीयर की बढ़ती डिमांड
आजकल दुनियाभर में नॉन-अल्कोहलिक बीयर की मांग तेजी से बढ़ रही है. टॉम हॉलैंड का Bero ब्रांड भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. लेकिन इस मजेदार घटना से यह साफ हो गया कि भले ही आप अपने ब्रांड के मालिक हों, लेकिन नियम-कानून सबके लिए एक समान होते हैं.
ये भी पढ़ें: 'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'