'उसने पैंट की जिप खोली और मेरा हाथ पकड़ा', अमिताभ बच्चन की बहू के साथ हुई थी घिनौनी घटना

Amitabh Bachchan Daughter in Law: अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप जानते ही हैं.लेकिन आज हम आपको उस बहू के बारे में बताएंगे जो ओटीटी की क्वीन कहलाती हैं.

Amitabh Bachchan Daughter in Law: अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप जानते ही हैं.लेकिन आज हम आपको उस बहू के बारे में बताएंगे जो ओटीटी की क्वीन कहलाती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tillotama Shome

Bollywood Actress

Amitabh Bachchan Daughter in Law: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप सब जानते ही हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 को शादी की थी. लेकिन आज हम आपको बच्चन परिवार की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऐश्वर्या की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं. इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस ओटीटी की क्वीन कहलाती है. लेकिन एक बार इस हसीना के साथ कुछ ऐसी घटना घटी थी, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisment

कौन है अमिताभ बच्चन की ये बहू?

हम जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो हैं तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) जो 25 जून को अपना 46वां जन्मदिन  (Tillotama Shome Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने 'मेंटलहुड', 'डेल्ही क्राइम', 'कोटा फैक्टरी', 'द नाइट मैनेजर' और 'लस्ट स्टोरी 2' जैसी मूवीज में काम किया है और ओटीटी पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस को पाताल लोक सीजन 2 में भी देखा गया था, जिसमें वह नागालैंड पुलिस अधिकारी 'मेघना बरुआ के रोल में नजर आई थीं. एक बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में  बताया था कि दिल्ली में सर्दी की रात को उनके साथ एक शख्स ने घिनौनी हरकत की थी. 

एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था

तिलोत्तमा शोम ने बताया था- 'दिल्ली में सर्दी थी, शाम हो चुकी थी और अंधेरा हो रहा था. मैं बस स्टॉप पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक कार आकर रुकी, उसमें से छह लोग उतरे और मैं खुद को बचाने के लिए उनसे थोड़ा दूर चली गईं. फिर सड़क के बीच में खड़े होकर मैंने लिफ्ट मांगी और एक कार में बैठी. लेकिन कार में शख्स ने मेरा हाथ पकड़ा और उसने अपनी पैंट की जिप खोल दी और मुझे लगता है कि वह चाहता था कि मैं कुछ भी करूं. लेकिन कुछ घटित होने के कारण उसे अपनी कार रोकनी पड़ी। उसने कार मोड़ी, और उसने मुझे बाहर निकलने के लिए कहा और मैं बच गई.'

अमिताभ बच्चन की लगती हैं बहू

आपको बता दें कि, तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी गहरा रिश्ता है. एक्ट्रेस  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया की बहू लगती हैं. असल में तिलोत्तमा जया बच्चन (Jaya Bachchan) की बहन रीता भादुड़ी के बेटे कुणाल की पत्नी हैं. इस रिश्ते से अमिताभ बच्चन तिलोत्तमा के ससुर लगते हैं और, जया बच्चन उनकी सास. तिलोत्तमा कि बात करें तो वो एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- मर्दों के अंडरवियर के साथ इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत, मंच गया था हंगामा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Actor Amitabh bachchan Tillotama Shome मनोरंजन न्यूज़ Tillotama Shome marriage Tillotama Shome Birthday
      
Advertisment