'ब्रा क्यों पहन ली है', टाइगर श्रॉफ का फैशन देख फैंस का ठनका माथा, करने लगे अजीबो-गरीब कमेंट्स

Tiger Shroff trolled for Unique Fashion: टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनका फैशन सेंस देख हर कोई उनके खूब मजे ले रहा है .

Tiger Shroff trolled for Unique Fashion: टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनका फैशन सेंस देख हर कोई उनके खूब मजे ले रहा है .

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-20T120522.729

टाइगर के टॉप पर टिकी लोगों की नजरें  

Tiger Shroff trolled for Unique Fashion: जी सिने अवॉर्ड्स 2025 की रात सितारों की चमक-धमक और ग्लैमर से रोशन रहा. इस अवॉर्ड शो में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन, तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, राशा थडानी और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. तो वहीं टाइगर श्रॉफ ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी को रोमांचित कर दिया. टाइगर श्रॉफ की दमदार डांस परफॉर्मेंस की वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि इस वीडियो में एक्टर के डांस से ज्यादा उनका अतरंगी फैशन सुर्खियों में है.

Advertisment

टाइगर के टॉप पर टिकी लोगों की नजरें  

दरअसल, टाइगर ने जी सिने अवॉर्ड्स के एक साइनिंग, स्लवीलैस फिट टॉप चुना था. उनके कोर्सेट-मीट-क्रॉप-टॉप को अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया था. ये उनके बॉडी पर एकदम फिट था. इसके साथ टाइगर ने लेदर पैंट और मैंचिंग बेल्ट भी पहना था. टाइगर इस लुक में काफी जच रहे थे. हालांकि कुछ लोगों ने उनके फैशन सेंस को देखकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. जब एक्टर ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए, जिसे पढ़कर आपकी हंसी भी छूट जाएगी. 

यूजर्स ने लिए एक्टर के खूब मजे

टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा, 'भाई बाकी सब तो ठीक है पर ये ब्रा क्यों पहन ली है', एक यूजर ने लिखा- ‘क्या यह ब्लाउज है या टॉप?’,  एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ये क्या अपनी एक्स के कपड़े पहन लिए हैं ?’, एक यूजर ने टाइगर के मजे लेते हुए लिखा, ‘श्रद्धा का टॉप चुरा लिया.’ वहीं एक ने लिखा- 'हमें नहीं पता था आपके ऐसे भी शौक हैं'. टाइगर के वीडियो पर उनके कपड़े देख लोग इसी तरह के तमाम रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी की दुश्मन बन सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस का हुआ ऐसा बुरा हाल, वीडियो शेयर कर काम के लिए लगाई मदद की गुहार

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Tiger Shroff Tiger shroff dance in crop top Tiger Shroff trolled for Unique Fashion tiger shroff wear crop top
      
Advertisment