स्मृति ईरानी की दुश्मन बन सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस का हुआ ऐसा बुरा हाल, वीडियो शेयर कर काम के लिए लगाई मदद की गुहार

Actress Asking For Work: टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकीं हसीना ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक्ट्रेस काम देने की गुहार लगा रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
hoioioiscsahoi (2)

इस एक्ट्रेस ने तुलसी वीरानी की दुश्मन बन बटोरी थीं सुर्खियां

Actress Asking For Work: सालों साल टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी कई सितारे ऐसे हैं जो आज काम की तलाश में हैं. ऐसी ही एक 47 साल की हसीना है जो एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं और अपने काम को लेकर काफी पैशनेट हैं, लेकिन बीतते समय के साथ उनके हुनर को वो पहचान नहीं मिल पा रही है, जिसकी वो हकदार हैं. ऐसे में हाल ही में इस एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से काम मांगा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

कौन है वो एक्ट्रेस?

इस हसीना का नाम अचिंत कौर (Achint Kuar) है, जो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आ चुकी हैं. अचिंत कौर ने साल 1994 में 'बनेगी अपनी बात' से टीवी पर डेब्‍यू किया था. अब तक वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा 'कहानी घर घर की' और 'स्‍वाभ‍िमान' जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि 20 टीवी शोज और 'हॉन्टेड 3डी', 'हीरोइन', '2 स्टेट्स', 'कलंक' जैसी 22 फिल्‍में करने के बावजूद आज एक्ट्रेस को काम के लिए लोगों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. 

अचिंत ने वीडियो शेयर कर मांगा काम

अचिंत ने सोमवार को एक ऐसा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट किया है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास काम नहीं है. अचिंत अपने इस वीडियो में कहती हैं, 'सभी को नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे. यह दिल से लिखा गया एक छोटा सा नोट है. मैं एक एक्टर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट हूं, जिसके पास कई प्लेटफॉर्म पर कई साल का अनुभव है. अभी मैं इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर रोमांचक नए अवसरों की तलाश कर रही हूं. चाहे वह शॉर्ट फ‍िल्में हों, फीचर फिल्‍म हो, वेब सीरीज हो, या किसी भी तरह के वॉयस आर्टिस्‍ट का काम हो. सोशल मीडिया पर कोलैबरेशन हो. कोई भी क्रिएटिव काम हो और इस काम के लिए मैं अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं.  इसलिए अगर आप या आपके किसी जानने वाले को पता है कि कौन कास्टिंग कर रहा है या कोलैब करने के लिए तैयार है, तो प्लीज मुझे बताएं क्योंकि मैं उनके साथ जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटे हूं. '

तुलसी वीरानी की दुश्मन बन बटोरी थीं सुर्खियां

वहीं एक्‍ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'एक एक्‍टर के रूप में जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है... और मैं आगे क्या होने वाला है, इसके लिए तैयार हूं. अगर मेरा काम आपकी नजर से मेल खाता है, तो मेरी मदद करें.' बता दें कि अचिंत कौर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में, स्मृति ईरानी के साथ काम किया था. इस सीरियल में वो स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी वीरानी की दुश्मन बनी थीं. अचिंत के इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं तमिल एक्टर Vishal की होने वाली दुल्हनिया Sai Dhanshika? रजनीकांत संग कर चुकी हैं काम

achint kaur News smriti irani achint kaur Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi achint kaur asks for work on Instagram Achint Kaur Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment