Tiger Shroff On Jackie Shroff: बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन स्टार जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. जी हां, दोनों स्टार्स वेब सीरीज ‘हंटर सीजन 2- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं बता दें, इस सीरीज का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक खास पल देखने को मिला, जब जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अचानक इवेंट में पहुंचे और अपने पिता के साथ-साथ सुनील शेट्टी की भी जमकर तारीफ की.
पिता के लिए बेटे का सरप्राइज
वेब सीरीज ‘हंटर सीजन 2- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टाइगर श्रॉफ की अचानक मौजूदगी से जैकी श्रॉफ बेहद खुश और भावुक हो गए. बेटे को सामने देखकर उन्होंने स्टेज पर ही उसे गले लगाया और चूम लिया. इस दौरान टाइगर ने सुनील शेट्टी से भी मुलाकात की, जिन्होंने प्यार से उन्हें गले लगा लिया.
सीरीज को लेकर टाइगर ने कही ये बात
टाइगर श्रॉफ ने ‘हंटर सीजन 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मुझे दो लेजेंड्री एक्शन हीरोज को साथ देखने का मौका मिल रहा है. बहुत-बहुत शुभकामनाएं सुनील अंकल और डैड.' इस पर जैकी श्रॉफ ने हंसते हुए कहा, 'यहां आने के लिए बहुत शुक्रिया.' वहीं सुनील शेट्टी ने भी टाइगर का आभार व्यक्त किया.
पिता के स्वभाव को लेकर टाइगर की भावुक बात
वहीं टाइगर श्रॉफ ने अपने पिता जैकी श्रॉफ की सादगी और मिलनसार स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा, 'उनका सबसे अलग अंदाज है, वह सभी से एक जैसा, दोस्ताना लहजा बनाए रखते हैं. चाहे वह कोई डायरेक्टर हो, परिवार का सदस्य या कोई अजनबी, उनके व्यवहार में कोई फर्क नहीं आता. यही बात उन्हें महान बनाती है.'
ये भी पढ़ें: 'मेरे पास बेटे की स्कूल फीस भरने के पैसे नहीं हैं', 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' की हो गई ऐसी हालत