Puja Banerjee Kunal Verma On Financial Condition: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में शुमार पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों गंभीर विवादों का सामना कर रहे हैं. जी हां, निर्माता श्याम सुंदर डे ने दोनों कलाकारों पर किडनैपिंग, धोखाधड़ी और पैसे वसूलने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. इन आरोपों के बाद कपल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात सामने रखी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा?
पूजा और कुणाल का पलटवार
पूजा बनर्जी ने एक इंटरव्यू में बातचीत में बताया कि श्याम सुंदर डे खुद उनका पैसा लेकर फरार हो गए थे और जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा, तो उल्टा उन पर ही किडनैपिंग का आरोप लगा दिया गया. पूजा ने कहा, 'हमने कुछ गलत नहीं किया है, पुलिस जांच कर रही है और हमें भी उसी पर भरोसा है. अगर हमने कुछ गलत किया होता तो पुलिस हमें छोड़ती नहीं.'
मानसिक और आर्थिक परेशानी झेल रहा है परिवार
वहीं कुणाल वर्मा ने बताया कि इस विवाद की वजह से उन्हें देश-विदेश से नफरत भरे कॉल आ रहे हैं, जिससे मानसिक तनाव काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा, 'मैं और पूजा मानसिक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं. जब जेब में पैसे होते हैं तो सब झेल लेते हैं, लेकिन आज हालत ये है कि मेरे पास बेटे की स्कूल फीस तक भरने के पैसे नहीं हैं. स्कूल की फीस उसके मामा ने भरी है.'
करियर पर पड़ा कंट्रोवर्सी का असर
कुणाल ने आगे बताया कि इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास जो भी गहने या कीमती सामान था, सब बैंक में गिरवी रखा है ताकि लोगों का पैसा चुका सकूं. मेरे कई प्रोजेक्ट्स भी इस विवाद के चलते रुक गए हैं. काम मिलना मुश्किल हो गया है और कुछ प्रोजेक्ट्स से तो निकाल भी दिया गया है.'
पूजा बनर्जी की पॉपुलैरिटी और मौजूदा हालात
गौरतलब है कि पूजा बनर्जी ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन ‘देवों के देव…महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाकर उन्होंने खास पहचान बनाई थी. मौजूदा विवाद ने न सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है बल्कि उनके करियर और पारिवारिक जीवन पर भी गहरा असर डाला है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के घर हुई चोरी, फ्रिज, टीवी और बेड तक उठा ले गए चोर