सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के घर हुई चोरी, फ्रिज, टीवी और बेड तक उठा ले गए चोर

Salman Khan Ex-Girlfriend House Theft: हाल ही में ये खबर आई है कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्म हाउस में चोरी हो गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Salman Khan Ex-Girlfriend House Theft: हाल ही में ये खबर आई है कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्म हाउस में चोरी हो गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan actress sangeeta bijlani house theft thieves took away fridge TV and bed

Salman Khan Actress Sangeeta Bijlani House Theft

Salman Khan Actress Sangeeta Bijlani House Theft: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल तालुका स्थित फार्महाउस में चोरी की घटना सामने आई है. संगीता बिजलानी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि फार्महाउस से टीवी, बिस्तर, फ्रिज सहित कई घरेलू और कीमती सामान चोरी हो गए हैं, और चोरों ने संपत्ति को काफी नुकसान भी पहुंचाया है.

Advertisment

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, ये फार्महाउस पवना बांध के पास तिकोना गांव में है. संगीता बिजलानी करीब चार महीने बाद जब फार्महाउस पहुंचीं, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. एक्ट्रेस अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते लंबे समय से वहां नहीं जा पाई थीं.

संगीता बिजलानी ने दर्ज कराई ये शिकायत?

संगीता बिजलानी ने शिकायत में बताया, 'मैं आज अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही देखा कि मेन डोर टूटा हुआ था. अंदर जाने पर पता चला कि खिड़की की ग्रिल डैमेज थी, एक टेलीविजन सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ पड़ा था.' उन्होंने आगे कहा कि घर की ऊपरी मंज़िल पूरी तरह तहस-नहस थी. सभी बेड टूटे हुए थे और फ्रिज सहित कई कीमती और घरेलू सामान या तो गायब थे या डेमेज
 मिले. चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है.

पुलिस की प्रतिक्रिया

वहीं लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने जानकारी दी कि मौके पर एक टीम को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'हम नुकसान और चोरी का आकलन कर रहे हैं. उसके बाद उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.' फिलहाल, पुलिस फार्महाउस और उसके आसपास के इलाके की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन 'सैयारा' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, अक्षय-आमिर को पछाड़ कमाए इतने करोड़ रुपये

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sangeeta Bijlani sangeeta bijlani house theft Salman Khan Ex-Girlfriend sangeeta bijlani House Theft Salman Khan Ex-Girlfriend House Theft
Advertisment