/newsnation/media/media_files/2025/07/19/saiyaara-box-office-collection-2025-07-19-10-31-33.jpg)
Saiyaara Box Office Collection Day 1: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है. जी हां, सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म की कहानी, गाने और इमोशन्स की जमकर तारीफ की. वहीं ‘सैयारा’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. जी हां, फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर न सिर्फ उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाई की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
अहान पांडे की सबसे बड़ी डेब्यू ओपनिंग
'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अहान पांडे ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये फिल्म किसी भी डेब्यू एक्टर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. साथ ही, 'सैयारा' साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन चुकी है.
पहले दिन की कमाई में इन फिल्मों को पछाड़ा
Sacnik की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसने अजय देवगन की 'रेड 2' (19.25 करोड़), अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' (12.25 करोड़) और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' (10.70 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
स्टारकिड्स की रेस में सबसे आगे अहान
अहान पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर बाकी स्टारकिड्स को भी मात दे दी है. अहान की बहन अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, जान्हवी कपूर की 'धड़क' ने 8.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज 'लवयापा' ने 1.15 करोड़ रुपये, राशा थडानी की 'आजाद' ने 1.5 करोड़ और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
पहले वीकेंड में ही बजट निकालेगी फिल्म
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का बजट 45 करोड़ है. पहले दिन के रुझान के अनुसार, ये फिल्म पहले वीकेंड में ही अपना बजट निकालकर मुनाफे की ओर बढ़ सकती है.
रोमांटिक जोड़ी ने खींचा दर्शकों का ध्यान
फिल्म ने रिलीज से पहले ही 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी. जानकारों का अनुमान था कि फिल्म 14-16 करोड़ की ओपनिंग करेगी, लेकिन 20 करोड़ की कमाई किसी सरप्राइज से कम नहीं रही. अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी, हिट म्यूजिक ट्रैक, और स्मार्ट टिकट प्राइसिंग ने इस सफलता में बड़ा योगदान दिया. मोहित सूरी का 'आशिकी 2' वाला जादू एक बार फिर देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: आलिया, जहान्वी से लेकर वरुण, कपिल शर्मा तक, इन एक्टर्स की डेब्यू फिल्म ने ओपनिंग डे पर किया था कमाल