डेंगू से टाइगर श्रॉफ की हालत हुई खराब, एक्टर के पिचके गाल, सूखी बाॅडी देख मां हुईं इमोशनल

Tiger shroff look weak in latest photo: टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खराब हालत में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनका मुरझाया चेहरा, सूखी बाॅडी देख लोग हैरान हो रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-06T200926.732

टाइगर श्रॉफ दिखे बेहाल

Tiger shroff look weak in latest photo:बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और लचीलेपन के लिए जाने जाते हैं. उनकी शानदार बॉडी और उनके फिजिक के लाखों दिवाने हैं. . उनके डांस, मार्शल आर्ट्स और टोन्ड बॉडी को लोग बहुत पसंद करते हैं. हालांकि इस वक्त टाइगर श्रॉफ की हालत कुछ ठीक नहीं है. अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खराब हालत में नजर आ रहे हैं. जानिए एक्टर की ये हालत कैसे हुई.

Advertisment

टाइगर श्रॉफ दिखे बेहाल

दरअसल, हाल ही में कुछ दिनों पहले टाइगर श्रॉफ को डेंगू हो गया था.हालांकि अब वो धीरे-धीरे बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.इस गंभीर बीमारी से उभरने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें देख फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे का रंग साफ उतरा हुआ नजर आ रहा है. उनका चेहरा बहुत पतला और मुरझाया दिख रहा है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस गंभीर बीमारी के बावजूद उनके सिक्स पेक्स एब्स और तराशा हुआ फीजिक अब भी बरकरार है. जिसे वो अपनी इस तस्वीर में फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं.

New Project - 2025-01-06T200400.816

टाइगर की हालत देख इमोशनल हुईं मां

टाइगर श्रॉफ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'ये फोटो उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी.' अब टाइगर की इस  तस्वीर को देखकर जहां कुछ लोग उनकी टोन्ड बाॅडी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी सेहत के लिए फिक्रमंद होते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि 'लड़का तो पूरा सूख गया है.' एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा कि 'डेंगू के बावजूद भी आप इनक्रेडिबल दिख रहे हैं.' कुछ यूजर्स ने उनका हाल चाल भी पूछा है. वहीं इस पोस्ट पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट किया. उन्होंने टाइगर की हालत देखने के बाद रोने वाली इमोजी कमेंट की. डेंगू से पीड़ित टाइगर श्रॉफ का हाल बेहाल हो गया है, जो कि इस तस्वीर में साफतौर पर दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'रामायण' की ‘उर्मिला’ ने तोड़ी संस्कारी छवि, बोल्ड वीडियो से मचाई सनसनी, लोगों ने कहा- 'आस्था का अपमान मत करो...'

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi tiger shroff fitness tiger shroff body tiger shroff health tiger shroff health update tiger shroff dengue latest entertainment news Viral Photo Actor Tiger Shroff
      
Advertisment