/newsnation/media/media_files/2025/01/06/TGP24ZhmZnZCW75sNE0y.jpg)
लक्ष्मण ने दिखाया उर्मिला का बोल्ड लुक
ramayana urmila modern look: रामानंद सागर ने साल 1987 में टीवी शो ‘रामायण’ बना कर भारतीय टीवी का चेहरा बदल दिया था. ये आइकॉनिक शो और शो में नजर आए किरदार आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. बात चाहे शो में राम के किरदार में नज़र आए अरुण गोविल की करे या फिर सीता मां के रोल में नज़र आई दीपिका चिखलिया की आज भी लोगो के बीच इनकी यही छवि बरकरार है. शो के कुछ किरदार इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन जो जीवित हैं वो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं.
लक्ष्मण ने दिखाया उर्मिला का बोल्ड लुक
इसी बीच इस वक्त ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी चर्चा में हैं. सुनील लहरी के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें उन्होंने शो में उर्मिला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अंजलि का ऐसा बोल्ड वीडियो शेयर कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. उर्मिला का बोल्ड अवतार देख लोग शाॅक्ड हैं. आप भी यकीनन अंजलि का ग्लैमरस और बोल्ड लुक देख हैरान हो जाएंगे.
आप लोगों ने अंजलि जी यानी रामायण की उर्मिला जी को रामायण के लुक देखा फिर 2024 में देखा और अब 2025 में नये मॉडन ऑस्ट्रेलियन लुक में देखिए
— Sunil lahri (@LahriSunil) January 6, 2025
U all have seen Anjali ji i.e.Urmila ji of Ramayana in Ramayana look, then in 2024 and now see her in 2025 in a new modern Australian look ... pic.twitter.com/N40mGFamnp
उर्मिला को शार्ट ड्रेस में देख फैंस हुए शाॅक्ड
दरअसल, सुनिल ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर फैंस को सालों बाद अंजलि से मिलवाया है, जो लंबे समय से गुमनाम थीं. सुनिल ने अभिनेत्री का मॉर्डन लुक वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'जय राम जी की दोस्तों, मैं आपको 2025 में नई मॉडर्न, नए रूप वाली ऑस्ट्रेलियन उर्मिला जी यानी अंजलि जी से मिलवाने जा रहा हूं, जिन्हें आपने रामायण में तो देखा ही होगा. आईये अब आपको बदले रूप वाली उर्मिला जी से यानी अंजलि जी से मिलवाते हैं.' इसके बाद वीडियो में अंजलि ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में 'पुष्पा 2' के गाने पर डांस करती नजर आईं. इस लुक में अंजलि काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. अब ये देखकर लोग
अपनी नाराजगी जता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इस पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं.
लोगों ने लगाई लताड़
लोगों ने कमेंट कर सुनील लहरी को अंजलि का ये वीडियो शेयर करने को लेकर लताड़ लगाई है. एक एक्स युजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हमें नहीं देखना माडर्न लुक न ऑस्ट्रेलियन लुक', वहीं एक यूजन ने लिखा है- 'इस देश ने आपके सीरियल को अपनी आस्था दी है. आप लोगों को महज़ अभिनेता नहीं भगवान माना है. अब ऐसे कृत्य करके हमारी आस्था का अपमान न कीजिए.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ क्यों छुपाते हैं अपनी शादी की बात? सिंगर के बीवी-बच्चों रहते हैं इस जगह