/newsnation/media/media_files/2025/01/06/LIH21Gw4lJVp0DOUb6MZ.jpg)
दिलजीत ने छुपा रखा है ये राज़
Diljit Dosanjh life secret: दिलजीत 41 साल के हो गए हैं. अपने पंजाबी गानों से ऑडिएंस का दिल तो दिलजीत बरसों पहले ही जीत चुके हैं. और अब तो वो अपने एक्टिंग का जलवा भी दर्शकों के बीच दिखा चुके हैं. दिलजीत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. देखा जाए तो दिलजीत की प्रोफेशनल लाइफ काफी हिट रही हैं.
दिलजीत ने छुपा रखा है ये राज़
लेकिन बता दें कि दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से दूर रखते हैं. कहते हैं कि एक एक्टर की लाइफ का कोई भी राज ज्यादा दिनों तक लोगों से छिप नहीं पाता. लेकिन दिलजीत ने बरसों तक अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज़ लोगों से छिपाकर रखा. शायद ही किसी को पता होगा कि दिलजीत सिंगल नहीं बल्कि शादीशुदा हैं, यहां तक कि उनका एक बेटा भी है.
कौन हैं सिंगर की पत्नी?
दिलजीत ने अपने हर इंटरव्यू में अपने गानों से लेकर रिएलिटी शो,तक की बातें तो खूब की हैं. लेकिन कभी भी उन्होने मीडिया इंटरव्यू या फिर चैट शो में अपनी वाइफ, बच्चे और फैमिली लाइफ का ज़िक्र बिल्कुल नहीं किया. रिपोर्ट्स की माने तो दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है. दोनों का एक बच्चा भी है. दिलजीत की पत्नी अमेरिका में अपने बेटे के साथ रहती हैं. हांलाकि कहा जाता है कि संदीप कौर के साथ दिलजीत की शादी में सबकुछ पूरी तरह से ठीक नहीं है. कहा जाता है कि कुछ मुद्दों को लेकर पति-पत्नी के बीच मतभेद है. इस मतभेद की बड़ी वजह कम्यूनिकेशन गैप को भी माना जाता है. मुंबई में शिफ्ट होने के बाद से ही दिलजीत अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में काफी बिज़ी रहते हैं, जबकि संदीप कौर अमेरिका में है और दिलजीत अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते हैं. इसी वजह से साल 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/45qEqxaeUcGssBR08cfJ.jpg)
पब्लिकली कभी नहीं किया शादी का खुलासा
हैरानी की बात ये है कि दिलजीत ने कभी भी पब्लिकली अपनी शादी के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है. ना ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पत्नी और बच्चे की कोई तस्वीर शेयर की है. हांलाकि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें दावा किया गया था कि इन तस्वीरों में दिख लड़की दिलजीत की वाइफ हैं. लेकिन पुष्टि कभी नहीं हुई. वैसे अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से प्राइवेट रखते हैं दिलजीत. वहीं दिलजीत की शादी की खबरों की न्यूज नेशन भी पुष्टि नहीं करता है. ये खबर हमने सोशल मीडिया के आधार पर लिखी है.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने करवाया गौरी का धर्म परिवर्तन? मक्का में हिजाब में लिपटी दिखी किंग खान की बेगम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us