/newsnation/media/media_files/2025/01/06/ICeNwesGh5X3ZaibQzXT.jpg)
मक्का में दिखे शाहरुख-गौरी
Shahrukh-Gauri mecca photos viral: शाहरूख खान बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं तो वहीं उनकी खूबसूरत बेगम गौरी खान क्वीन के नाम से जानी जाती हैं. दोनों की जोड़ी बाॅलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. फिल्मी पर्दें पर किंग ऑफ रोमांस के लिए मशहूर शाहरुख असल जिंदगी में भी रोमांस के बादशाह हैं. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की 'मोहब्बतें' से कम नहीं है. ये कपल आए दिन अपने बाॅन्डिंग को लेकर चर्चा में बना रहता हैं.
मक्का में दिखे शाहरुख-गौरी
हालांकि इस वक्त शाहरुख खान और गौरी खान के चर्चा में आने की वजह उनकी कुछ वायरल तस्वीरें है. इन तस्वीरों में दोनों मक्का में नजर आ रहे हैं, जिसमें गौरी खान हिजाब पहने नजर आ रही हैं. इस दौरान कपल के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं. अब इन तस्वीरों को देख लोग तरह-तरह के सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या शादी के 33 साल बाद शाहरुख खान ने अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन करवा दिया है. हालांकि, जांच करने पर इन तस्वीरों का सारा सच सामने आ गया है.
गौरी ने बदल लिया धर्म?
बता दें कि शाहरुख संह वायरल हो रही गौरी खान की मक्का की तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं बल्कि ये AI द्वारा बनाई गई हैं और पूरी तरह से फर्जी तस्वीरें हैं. बता शाहरुख और गौरी दोनों एक-दूसरे की आस्थाओं और धर्म का सम्मान करते हैं. उनके घर में जिस उत्साह के साथ दिवाली मनाई जाती है, उसी उत्साह के साथ ईद भी सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं कपल अपने बच्चों को भी दोनों धर्मों के प्रति सम्मान रखने का पाठ पढ़ाते हैं. उनका यही आपसी सम्मान ही दोनों को लंबे समय से जोड़े हुए है. गौरी एक इंटरव्यू में भी ये साफ कर चुकी हैं कि शाहरुख की तरफ से कभी भी इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर उनके सामने कोई शर्त नहीं रखी गई थी. न तो शादी से पहले और नहीं शादी के बाद. लेकिन वह अपने धर्म का भी पालन करती हैं .
ये भी पढ़ें- इन क्रिकेटर्स का हसीनाओं पर फिसला दिल, झटपट रचाई शादी, लेकिन पलभर में ही टूट गया रिश्ता