बॉलीवुड का वो एक्टर, जिसने अपने करियर में दी हैं सिर्फ 6 सुपरहिट फिल्में, फिर है करोड़ों का मालिक

Tiger Shroff Birthday: तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने करियर में दी हैं सिर्फ 6 हिट फिल्में फिर हैं करोड़े के मालिक.

Tiger Shroff Birthday: तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने करियर में दी हैं सिर्फ 6 हिट फिल्में फिर हैं करोड़े के मालिक.

author-image
Uma Sharma
New Update
segd

image source social media

Tiger Shroff Birthday: हम आपसे जिस हीरो के बारे में बात कर रहे हैं, वो अपनी फिटेनस काफी ध्यान रखते हैं. और तो और इनके एक्शन पर फैंस एक दम लट्टू हैं. इस एक्टर कि चाहे कोई भी फिल्म हो फैंस इनकी हर फिल्म को काफी पसंद करते हैं, इसके साथी ही अपना प्यार भी देते हैं. अगर आप अभी भी इस एक्टर का नाम नहीं समझ पाएं हैं, तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं. 

Advertisment

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि, टाइगर श्रॉफ हैं. जी हां, आज 2 मार्च को टाइगर अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. तो चलिए ऐसे में जानते हैं टाइगर श्रॉफ से जुड़ी कुछ बाते...

 

'हीरोपंती' से की थी करियर की शुरुआत

टाइगर श्रॉफ के फैंस उन्हें उनके शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त एक्शन के लिए जानते हैं. इसके साथ ही टाइगर अपनी टफ फिटनेस के भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं. आपको बता दें कि टाइगर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से की थी. वैसे टाइगर का नाम डब्यू फिल्म से ही सफलता का स्वाद चखने वाले स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. 

इन फिल्मों के जरिए हासिल किया स्टारडम 

आपको बता दें कि टाइगर ने बॉलीवुड में अभी तक बागी, फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल, वॉर, गणपत बागी-2 और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों के जरिए स्टारडम हासिल किया है. इन फिल्मों में टाइगर ने जबरदस्त एक्शन सीन और डांस के साथ लोगों का दिल जीता है. वहीं एक्टर मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड फाइटर भी हैं और ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं. टाइगर की आने वाली फिल्मों में कई एक्शन पैक्ड मूवीज शामिल हैं 

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की नेटवर्थ करीब 248 करोड़ रुपए हैं. बता दें, एक्टर जल्द ही 'द ट्रांसपोर्ट' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. इसके अलावा बागी-4 और मिशन ईगल में टाइगर श्रॉफ का ताबड़तोड़ एक्शन दर्शक देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: पैपराजी से छिपकर 'थेरेपिस्ट' के पास जाती थीं दीपिका पादुकोण, इस तरह डिप्रेशन से निकलीं बाहर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tiger Shroff latest news in Hindi Tiger shroff birthday Actor Tiger Shroff
      
Advertisment