/newsnation/media/media_files/2025/03/01/ztzRhQMmk2oVj94rVQ8X.jpg)
Deepika Padukone: Image Source- Social Media
Deepika Padukone News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बहुत कम समय में ही सफलता हासिल कर ली थी. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया. एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है. ऐसे में हाल में दिए एक इंटरव्यू में हसीना ने इस मुद्दे पर बात की और बताया कि वो जब थेरेपी सेशन के लिए जाया करती थी तो मीडिया से छिप जाया करती थीं, तो चाहती थी कि उन्हें कोई देख ना लें.
'थेरेपिस्ट' के पास छिपकर जाती थी एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण जब डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही थी तो उन्होंने थेरेपिस्ट की सलाह ली. ऐसे में जब वो सेशन के लिए जाती थीं तो मीडिया से छिपती थीं, ताकि किसी को इस बारे में पता ना चल सके. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं नहीं चाहते थे कि लोगों को पता चले कि मैं थेरेपिस्ट के पास जा रही हूं. मैं बहुत पर्सनल थी और किसी को भी नहीं बताना चाहती थी कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. लेकिन जब में ठीक होने लगी तो मैंने लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक कलंक जुड़ा हुआ है, उसे लेकर आवाज उठाई. मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने सब कुछ क्यों दबाकर रखा था.'
एक्ट्रेस ने फाउंडेशन की स्थापना की
बता दें, साल 2014 में दीपिका को पता चला था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही है. एक दिन वो काम करते हुए घर में बेहोश हो गई थी. धीरे-धीरे उन्हें इसके बारे में अहसास हुआ. वहीं, इससे उबरने के बाद हसीना ने साल 2015 में “The Live Love Laugh Foundation” की स्थापना (Deepika Padukone Foundation) की, जो मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद करने का काम करती है. आज इस फाउंडेशन के जरिए कई लोगों को फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता नहीं चाहती 'नानी' कहकर बुलाए नातिन, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे फील नहीं होता'