नीना गुप्ता नहीं चाहती 'नानी' कहकर बुलाए नातिन, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे फील नहीं होता'

Neena Gupta News: एक्ट्रेस ने नीना गुप्ता हाल ही में ये कहा है कि वो नहीं चाहती उनकी नातिन 'मतारा' उन्हें नानी कहकर बुलाए. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Neena Gupta News: एक्ट्रेस ने नीना गुप्ता हाल ही में ये कहा है कि वो नहीं चाहती उनकी नातिन 'मतारा' उन्हें नानी कहकर बुलाए. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
neena guptaa

Image Source- Neena Gupta Instagram

Neena Gupta News: ‘पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) 65 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस पिछले साल नानी बनी थी, उनकी बेटी  मसाबा गुप्ता ने बेटी अक्तूबर 2024 को बेटी 'मतारा' को जन्म दिया था. उसके बाद से ही नीना अपनी  नातिन संग खेलती नजर आती हैं. वो अक्सर उसके साथ फोटो भी शेयर करती है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि वो नहीं चाहती उनकी नातिन उन्हें नानी कहकर बुलाए. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं. 

Advertisment

एक मॉडर्न नानी हैं नीना गुप्ता

हाल ही में एक इंटरव्यू  के दौरान नीना गुप्ता ने कहा कि वो एक मॉर्डन नानी है और नहीं चाहती कि उनकी नातिन उन्हें नानी कहकर बुलाए. नीना गुप्ता ने कहा- 'मुझे नानी जैसा फील नहीं होता. मैंने तो अपनी नातिन से भी कह दिया है कि वो मुझे नानी न कहे, बल्कि मुझे नीना बुलाए.' बता दें, नीना गुप्ता कि नातिन अभी 5 महीने की हैं और एक्ट्रेस ने उनकी झलक तो फैंस को दिखाई है, हालांकि अभी तक उसका फेस रिवील नहीं किया गया है.  वहीं, नीना के फैंस अब उनकी नातिन के चेहरा देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

महाकुंभ पहुंची थी हसीना

बता दें, कुछ दिनों पहले नीना गुप्ता प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची थी. उनके साथ उनके को-स्टार एक्टर संजय मिश्रा  भी नजर आए थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने अपनी अपकमिंग फिल्म  वध 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी. वहीं इस फिल्म की पूरी टीम भी उनके साथ महाकुंभ में नजर आईं थी. नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म कागज 2, 1000 बेबीज में देखा गया था. वहीं हसीना इन दिनों वध 2 की शूटिंग कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Nadaaniyan Trailer: शर्त से शुरू हुआ प्रेम कहानी का क्या होगा अंजाम? इब्राहिम-खुशी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest news in Hindi Masaba Gupta
      
Advertisment