Nadaaniyan Trailer: शर्त से शुरू हुआ प्रेम कहानी का क्या होगा अंजाम? इब्राहिम-खुशी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Nadaaniyan Trailer: इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर जारी कर दिया है, फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर रोमांस करती नजर आएंगी.

Nadaaniyan Trailer: इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर जारी कर दिया है, फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर रोमांस करती नजर आएंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nadaaniyaan

Image Source- Youtube

Nadaaniyan Trailer Out: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इब्राहिम के साथ इस फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor)  लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है, वहीं अब इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बड़ गई है. चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर?

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' एक रोमांटिक कहानी है, जिसमें एक लड़का, लड़की से मिलता है और दोनों के बीच , प्यार और फिर लड़ाई होती है. ट्रेलर में दिखाया गया  है कि  अर्जुन मेहता (इब्राहिम अली खान)  एक लॉ कॉलेज में जाना चाहता है. उसे यकीन है कि वो उस कॉलेज में स्विमिंग के जरिए एडमिशन ले पाएगा. इसी बीच उसकी मुलाकात पिया जय सिंह (खुशी कपूर) से होती है और वो उसके प्यार में पड़ जाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब वो सबको बताएगा कि पिया को डेट करने के लिए उसे हर हफ्ते 25 हजार रुपये मिलते है. यहां से दोनों अलग हो जाएंगे और नई कहानी शुरू होगी.

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे?

फिल्म की कहानी कॉलेज रोमांस पर है, जिसका एंड तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. वहीं, इस फिल्म में  इब्राहिम और खुशी के अलावा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry), दीया मिर्जा (Dia Mirza) और जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज की जाएगी. वहीं, फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- हल्दी में राही के सगे पिता की होगी एंट्री, गंदा खून कहकर मोटी बा लेगी ये फैसला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Khushi Kapoor ibrahim ali khan latest news in Hindi Nadaaniyan Nadaaniyan Trailer
      
Advertisment