/newsnation/media/media_files/2025/08/23/thriller-to-action-and-romance-these-5-netflix-movies-are-awesome-see-list-2025-08-23-18-34-56.jpg)
Top 5 Movies on Netflix
Top 5 Movies on Netflix: मनोरंजन की दुनिया में आज अगर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा क्रेज है, तो वो है नेटफ्लिक्स. जी हां, ये प्लेटफॉर्म हर उम्र और हर मूड के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आता है, चाहे आप रोमांस के दीवाने हों, थ्रिलर पसंद करते हों, फैमिली ड्रामा के शौकीन हों या फिर एक्शन फिल्मों के फैन हों. नेटफ्लिक्स हर हफ्ते नए और फ्रेश टाइटल्स के साथ यूजर्स को एंटरटेन करता है. वहीं हम आपको इस खबर में कुछ क्लासिक फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
1. Oho Enthan Baby
ये एक हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें एक लड़का और लड़की अजीबो-गरीब हालात में मिलते हैं. दोनों की सोच और आदतें बिल्कुल अलग होती हैं, जिससे टकराव और कॉमिक सिचुएशन्स बनती हैं. जब दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हैं, तो उनके बीच नोकझोंक के बीच प्यार पनपता है. फिल्म में इमोशन, ह्यूमर और रिलेशनशिप की गहराई को खूबसूरती से दिखाया गया है.
2. Kung Fu Hustle
1940 के दशक के चीन में सेट इस फिल्म में, 'एक्स गैंग' नाम की गैंग पूरे शहर में आतंक मचाती है. एक छोटा-सा मोहल्ला जिसमें दिखने में आम लेकिन असल में मार्शल आर्ट्स के मास्टर्स रहते हैं, बुरे लोगों के खिलाफ खड़ा हो जाता है. फिल्म जबरदस्त एक्शन और हास्य का अनोखा मेल है, जिसे बार-बार देखा जा सकता है.
3. My Oxford Year
एक अमेरिकी लड़की, जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने आती है, वहां एक रहस्यमयी और आकर्षक युवक से मिलती है. दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता गहराता है, एक बड़ा राज सामने आता है जो उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह बदल सकता है. फिल्म प्यार, करियर और कठिन फैसलों के बीच संतुलन की कहानी बयां करती है.
4. Raid 2
इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर खतरनाक अंडरवर्ल्ड में घुसकर अपराध की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश करता है. फिल्म में जबरदस्त फाइट सीक्वेंस, रॉ मार्शल आर्ट और इमोशनल ड्रामा है. यह कहानी साहस, बलिदान और न्याय के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई को बखूबी दिखाती है.
5. Thammudu
एक लापरवाह और बेपरवाह लड़का, जो खेलों में दिलचस्पी नहीं रखता, जब अपनी बहन के सपनों और परिवार की इज्जत को बचाने के लिए बॉक्सिंग में उतरता है, तो उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है. फिल्म में जुनून, बदलाव और आत्मविश्वास की जबरदस्त प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें: 18 साल बाद साथ नजर आएंगे Akshay Kumar और Saif Ali Khan, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग