18 साल बाद साथ नजर आएंगे Akshay Kumar और Saif Ali Khan, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Film Sooting Start: 18 साल बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. जी हां, दोनों की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Film Sooting Start: 18 साल बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. जी हां, दोनों की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar Saif Ali Khan will seen together after 18 years Haiwaan Film Sooting Start

Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Film Sooting Start

Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Film Sooting Start: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों जॉली एलएलबी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म और भी खास इसलिए है, क्योंकि इसमें 18 साल बाद अक्षय के साथ एक्टर सैफ अली खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

18 साल बाद साथ काम कर रहे अक्षय-सैफ

Advertisment

दरअसल, अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने निर्देशक प्रियदर्शन की नई फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है. शूट के पहले दिन का एक वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय, सैफ और प्रियदर्शन एक साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अक्षय के हाथ में फिल्म की क्लैपबोर्ड भी दिखाई दे रही है, जिस पर फिल्म का नाम ‘हैवान’ लिखा है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय ने क्या लिखा?

आपको बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'हम सब ही हैं थोड़े से शैतान. कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान. अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' की शूटिंग आज से शुरू की. करीब 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हूं. चलो हैवानियत को शुरू करते हैं.' वहीं अक्षय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस दोनों सितारों को फिर से एकसाथ देखने को लेकर काफी उत्साहित हो रहे हैं.

पहले किन फिल्मों में साथ नजर आए थे दोनों स्टार्स?

अक्षय कुमार और सैफ अली खान इससे पहले मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इनकी आखिरी फिल्म टशन थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: पॉडकास्टर Raj Shamani को Anupam Kher ने बताया फेक? बोले- 'मेरी कही बात काट दी, सब एडिट कर दिया'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Film Sooting Start Haiwaan Film Sooting Start
Advertisment